For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

फिर बढ़ी महापौर मुनेश गुर्जर की मुश्किलें, पदभार ग्रहण करते ही DLB ने फिर थमाया नोटिस

नगर निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
06:58 AM Aug 25, 2023 IST | Anil Prajapat
फिर बढ़ी महापौर मुनेश गुर्जर की मुश्किलें  पदभार ग्रहण करते ही dlb ने फिर थमाया नोटिस
Munesh Gurjar

Munesh Gurjar : जयपुर। नगर निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राजस्थान हाई कोर्ट ने रिश्वत प्रकरण मामले में दलीलें सुनने के बाद उनके निलंबन पर रोक लगा दी। इसके बाद उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया, लेकिन पदभार ग्रहण करते ही स्वायत्त शासन विभाग ने उन्हें गुरुवार को ही फिर से नोटिस थमा दिया। 23 अगस्त को जारी इस नोटिस में महापौर से राजेंद्र वर्मा प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगा है।

Advertisement

गुर्जर से इस संबंध में अगले 3 दिन में जवाब देने को कहा है। तय दिनों में जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दूसरी तरफ पदभार ग्रहण करने के बाद उनके समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके अलावा हेरिटेज निगम में दिनभर खुशी का माहौल रहा।

गौरतलब है कि हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को राज्य के स्वायत्त शासन विभाग ने उनके पति की ओर से कथित तौर पर 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद मुनेश ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाला खुद गिरता है 

मुनेश गुर्जर के ससुर कैप्टन राम प्रसाद गुर्जर ने कोर्ट से राहत मिलने के बाद कहा कि ऊपर वाला हमेशा सही फै सला करता है। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी लिखा, जो किसी के लिए गड्ढा खोदता है, वह खुद उसमें गिरता है। पहले से भी ज्यादा खुशी हो रही है, क्योंकि अगर कोई इंसान समुद्र में डूब रहा होता है और वह बच जाता है तो उसे पहले से भी ज्यादा खुशी महसूस होती है, क्योंकि उसे नया जीवन मिला होता है। उन्होंने कहा कि षड्यंत्र करने वालों को जवाब मिल गया है, जो भविष्य में और ज्यादा मिलेगा।

मुझे भगवान पर पूरा भरोसा

हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद पदभार संभालने से पहले गुरुवार को महापौर ने गोविंददेवजी मंदिर और मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने कहा कि मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मिलने का समय दिया तो उनसे मिलकर पूरी घटना से अवगत कराऊंगी। उन्होंने कहा कि पार्षद मजबूती से मेरे साथ खड़े रहे। मुझे सरकार, अपनी पार्टी और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मेयर ने कहा कि पूर्णनिष्ठा से काम करूंगी। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान कांग्रेसी व निर्दलीय पार्षद मेयर के साथ रहे।

मामले को दिया जा रहा तूल 

स्वायत्त शासन विभाग ने राजेंद्र वर्मा प्रकरण में गुरुवार को मुनेश गुर्जर को नोटिस दिया। नोटिस को लेकर मुनेश ने सफाई पेश करते हुए कहा कि इस मामले की जांच जारी है। राजेंद्र वर्मा प्रकरण में सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पार्षदों को भी नोटिस जारी हुए हैं। मीडिया और आम जनता को भी पता है किस तरह इस मामले को तूल दिया जा रहा है, जबकि इस मामले की पुलिस जांच तक पूरी नहीं हुई है। इधर नोटिस में लिखा है कि तय समय में जवाब विभाग को नहीं मिलने पर आपके खिलाफ राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 के तहत एकपक्षीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी खुद की होगी।

ये खबर भी पढ़ें:-मॉब लिचिंग और नकल रोकने के लिए गहलोत सरकार लाई सख्त कानून, इन 5 कानूनों में केंद्र से आगे राजस्थान

.