अलवर में 2 पक्षों में विवाद, धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला, वारदात सीसीटीवी में कैद
अलवर। राजस्थान के अलवर रामगढ़ थाना क्षेत्र बिजवा गांव में एक परिवार के दो पक्षों में हुए झगड़े में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उनका प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वही मारपीट का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। दोनों पक्षों में लाठी डंडे फर्सी चली जिसमे सतेंद्र सिंह और मनिंदर सिंह के चोट लगी पीड़ित सतेंद्र सिंह निवासी बीजवा ने बताया की 23 जनवरी की शाम घर के बाहर ब्रेजा गाड़ी खडी थी।
उस दौरान गाड़ी के पास पांच लोग आए जिन्होंने खड़ी गाड़ी के शीशे तोड दिए। घटना के बाद दोनो भाई सतेंद्र सिंह और मनिंदर सिंह रिपोर्ट दर्ज कराने रामगढ़ थाने आ रहे थे तभी बस स्टैण्ड पर 5 लोग गाड़ी में आए और इन्होने तलवार लाठी, फर्सी से हमला कर दिया। जिसमें सतेन्द्र सिंह और उसके भाई के हाथ पर हमला किया और दोनो घायल हो गए वही दोनों पक्षों की ओर से रामगढ़ थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
रामगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि एक ही परिवार के दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें करीब 2 से 3 लोगों के चोट लगी जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया। वही दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त हुई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।