होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

वर्ल्ड पुलिस गेम्स में झालावाड़ के दिलीप कुमार मालव ने जीता स्वर्ण पदक

03:14 PM Jul 03, 2025 IST | Ashish bhardwaj

झालावाड़ के दिलीप कुमार मालव ने अमेरिका में कराटे में स्वर्ण पदक जीता. अमेरिका के बर्मिंघम शहर में 27 जून से 21वां वर्ल्ड पुलिस गेम्स आयोजित हो रहा है, जो 6 जुलाई तक चलेगा. इस वर्ल्ड पुलिस गेम्स में 70 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कराटे खिलाड़ी के रूप में कार्यरत दिलीप कुमार मालव ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल में मलेशिया और फाइनल मुकाबले में रोमानिया की टीम को एकतरफा शिकस्त देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. प्रतियोगिता में उनके साथी खिलाड़ी महेंद्र यादव, अनिल शर्मा, अजय थंगचन रहे.

सांसद दुष्यंत ने दी बधाई
दिलीप कुमार मालव के इस अद्भुत प्रदर्शन पर समूचे खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. खेल प्रेमियों, शुभचिंतकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी है. सांसद दुष्यंत सिंह ने भी दिलीप कुमार को फोन पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

7 को अमेरिका से भारत लौटेंगे
दिलीप कुमार मालव की यह उपलब्धि उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो खेल के माध्यम से देश का नाम रोशन करना चाहते हैं. दिलीप कुमार 7 जुलाई को अमेरिका से भारत वापस लौटेंगे. झालावाड़ पहुंचने पर उनका स्वागत किया जाएगा.

Next Article