For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

होटल में कार्रवाई करने पहुंची रसद विभाग की टीम पर हमला, DSO सहित कई कर्मचारी घायल

अजमेर जिला रसद विभाग की टीम शुक्रवार सुबह अवैध कार्य की सूचना पर केसरपूरा स्थित होटल पहुंची जहां होटलकर्मियों व अन्य ने डीएसओ विनय कुमार शर्मा व उनकी टीम पर हमला कर दिया।
09:45 AM Mar 17, 2023 IST | Anil Prajapat
होटल में कार्रवाई करने पहुंची रसद विभाग की टीम पर हमला  dso सहित कई कर्मचारी घायल

अजमेर। अजमेर जिला रसद विभाग की टीम शुक्रवार सुबह अवैध कार्य की सूचना पर केसरपूरा स्थित होटल पहुंची जहां होटलकर्मियों व अन्य ने डीएसओ विनय कुमार शर्मा व उनकी टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग छूटे। हमले में डीएसओ विनय कुमार शर्मा के गंभीर चोटें आई है। उनका जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं, इस हमले में कई कर्मचारी भी घायल हो गए।

Advertisement

मांगलियावास थानाधिकारी सुनील ताडा ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग पौने छह बजे डीएसओ विनय कुमार शर्मा व उनकी टीम ने केसरपुरा स्थित जयपुर गोल्डन होटल पर अवैध कार्य की सूचना के चलते छापा मारा था। इस छापामारी से बौखलाए होटलकर्मियों व वहां मौजूद लगभग आधा दर्जन लोगों ने डीएसओ विनय कुमार शर्मा व उनके चार सहयोगियों पर हमला कर दिया।

अचानक हुए हमले से डीएसओ विनय शर्मा के गंभीर चोटें आई है। उन्हें तुरंत जेएलएन अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। थानाधिकारी सुनील ने बताया कि फिलहाल, विभाग के अधिकारियों की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट देने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। जल्द ही सभी हमलावरों को दबोचा जाएगा।

(नवीन वैष्णव)

ये खबर भी पढ़ें:-CM की सुरक्षा में सेंध का मामला : 6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

.