Rajasthan By Election News: देवली- उनियारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की बड़ी टेंशन, नरेश मीणा ने बगावत कर भरा निर्दलीय पर्चा
Rajasthan By-Election News: राजस्थान में 13 नवंबर को होने वाले सात विधानसभा सीटों के चुनाव को लेकर आज नामांकन का अंतिम दिन था. नामांकन के अंतिम दिन बागियों ने भी पार्टी से बगावत करके नामांकन दाखिल किया है. इसी में कांग्रेस के नेता नरेश मीणा एक बार फिर पार्टी से बगावत करके देवली-उनियारा सीट से नामांकन किया है हालांकि पहले नरेश मीणा ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था लेकिन नामांकन के अंतिम दिन मीणा ने नामांकन का पर्चा भर दिया.
कांग्रेस की बढ़ सकतीं हैं मुश्किलें
हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई देवली सीट से कांग्रेस ने कस्तूर मीणा को मैदान में उतारा है. नरेश मीणा यहीं से टिकट मांग रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया. अगर नरेश मीणा ने नामांकन वापस नहीं लिया तो वो कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकते हैं. क्योंकि उनके सामने भी कांग्रेस के मीणा उम्मीदवार हैं. ऐसे में मीणा वोटर्स में सेंधमारी का खतरा बढ़ सकता है.
पहले भी कर चुका बगावत
नरेश मीणा पहले भी कांग्रेस से बगावत करके चुनाव लड़ चुका है और एक बार फिर कांग्रेस से बगावत करके नामांकन दाखिल किया है दअसल,इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने कांग्रेस से बागी हो कर छबड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ा था.