दौसा : सीएम गहलोत के दौरे के अगले दिन विवाद, वीडियो आया सामने
दौसा जिले के लालसोट में पिछले 3 दिनों से अतिक्रमण को लेकर तनाव और धरना प्रदर्शन हो रहा है। उस घटना का वीडियो अब सामने आया है। बता दें कि दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे के अगले दिन अतिक्रमण करने की दुकान चलाने वाले अतिक्रमणकारियों के बीच आपस में विवाद हुआ था। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया था। इस हमले का वीडियो वायरल हो गया है।
इस वीडियो में एक महिला हाथ में डंडा लेकर युवक के सिर पर मारती हुई नजर आ रही है गौरतलब है कि इस घटना के बाद लहुलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं आसपास के व्यापारियों ने यह मांग भी पुरजोर तरीके से उठाई कि गणगौरी मेला मैदान के पास बड़ी संख्या में इसी तरह अतिक्रमण करके अस्थाई दुकानें चलाई जाती है। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
ऐसे में अब लालसोट के व्यापारी गणगोरी मेला मैदान के आसपास अतिक्रमण करके संचालित होने वाली कई दुकानों को हटाने की मांग को लेकर पिछले 2 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है और वीडियो में दिखाई देने वालों लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चार हथियार तस्कर गिरफ्तार, 4 पिस्टल, सात मैगजीन बरामद