RU में प्रमोशन के लिए आंदोलन कर रहे 6 सहायक प्रोफेसर की मानी गई मांगे, खत्म हुआ धरना
राजस्थान यूनिवर्सिटी में धरना दे रहे 6 सहायक प्रोफेसर्स की मांगे मान ली गई हैं। अब उनका धरना खत्म हो गया है। पिछले 13 दिनों से प्रोफेसर प्रमोशन को लेकर धरना दे रहे थे। राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश में कुलसचिव की ओर से इससे संबंधित एक पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने 19 मई 2001 के वेतनमान दिए जाने की घोषणा की है।
धरने में शामिल 6 प्रोफेसर्स में डॉ महिपाल यादव, डॉ सुरेंद्र सिंह चौहान, नरेश मलिक, रमेश चावला, के.एल बत्रा, डॉ अशोक सिंह शामिल थे। प्रोफेसर विजय वीर सिंह और प्रोफेसर केसी शर्मा के संजोयन में एक समिति गठित की गई थी। इस समिति की अनुशंसा के मुताबिक इन 6 प्रोफेसर को 272 प्रोफेसर के समकक्ष मानकर वरिष्ठ वेतनमान को मंजूरी दे दी है।
इसके अंतर्गत को पाचंवे वेतनमान में वेतन श्रृंखला 10,000-15200, छठे वेतनमान में 15600-39100 ए.जी.पी. 7000 रुपए और सातवें वेतनमान का लाभ उनकी मांगी गई तारीख से दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि शिक्षकों को 19 अगस्त 2008 से पहले किसी भी तरह के एरियर का भुगतान नहीं किया जायेगा। पहले दिये गये ग्रेड पे परिलाभ या एरियर का समायोजन करने के बाद ही वेतन नियतन के आदेश नोशनल आधार पर अलग से जारी किये जायेगें ।