दिल्ली के सीएम के केजरीवाल ने गरीब नवाज की दरगाह में पेश की चादर
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चल रहे 811वें उर्स के मौके पर चादर पेश की। इस दौरान उन्होंने देश में भाईचारे, अमन-चैन और तरक्की के लिए दुआ मांगी। केजरीवाल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उर्स पर हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह शरीफ में पवित्र चादर पेश की। सीएम अरविंद केजरीवाल न चादर पेश करने के दौरान अपने संदेश में कहा कि देश भर में सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा मिलना चाहिए, इससे देश मजबूत होता है। ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती ने यही संदेश दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कामना की है कि दिल्ली के साथ-साथ पूरे भारत में रहने वाले लोगों की जिंदगी आसान हो। सरकारें लोगों के लिए काम करें और लोगों की जिंदगी को आसान बनाएं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कामना की है कि दिल्ली और पूरे देश की तरक्की हो और भारत पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन करे। पिछले साल फरवरी के महीने में भी सीएम अरविंद केजरीवाल ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 810वें वार्षिक उर्स के अवसर पर विशेष तरह की चादर पेश की थी। सीएम केजरीवाल परंपरा के तौर पर हर साल उर्स पर चादर पेश करते हैं। इस दौरान केजरीवाल ने अपने समर्थकों और प्रशंसकों से भी मुलाकात की।
विवादित नारे लगने से गरमाया माहौल, जायरीन युवक को खादिमों ने पीटा
गरीब नवाज के सालाना उर्स में कुल की रस्म के दौरान शाहजहनी मस्जिद में रविवार को विवादित नारे लगाए गए। इससे वहां माहौल गरमा गया। जायरीन युवक के विवादित नारों को सुनकर कु छ खादिम भड़क गए, लेकिेन दरगाह थाना प्रभारी अमर सिंह भाटी ने तत्काल माहौल को तनावपूर्ण होने से बचाया। मौके पर नारे लगा रहे जायरीन को रोक कर युवकों को खदेड़ा गया। इस दौरान दरगाह के खादिमों ने नारे लगाने वाले युवक को बुरी तरह पीट दिया। पुलिसकर्मियों ने युवक को भीड़ से बचाया। पुलिस ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया। खादिमों की संस्था अंजुमन के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने नारेबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन को एक लिखित पत्र सौंपा है। जिसमें शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले पछू ताछ शुरू कर दी है।