For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

IPL 2025: लखनऊ की घर पर हार, दिल्ली 8 विकेट से जीता

11:23 AM Apr 23, 2025 IST | Ashish bhardwaj
ipl 2025  लखनऊ की घर पर हार  दिल्ली 8 विकेट से जीता

लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। केएल राहुल अभिषेक पोरेल के अर्धशतकों ने दिल्ली को एक तरफा मैच कर दिया और लखनऊ सुपर जाएंट्स को आठ विकेट से हरा का सामना करना पड़ा। टॉस हार कर लखनऊ पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिसमे एडेन मार्करम के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाए, जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में दो विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया। दिल्ली के लिए राहुल ने 42 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए, जबकि पोरेल ने 36 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। दिल्ली ने इस सीजन लखनऊ के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीते।

Advertisement

राहुल ने इसके साथ ही आईपीएल में 5000 रन भी पूरे कर लिए। वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने 130 पारियों में यह उपलब्धि पूरी की और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया। वॉर्नर ने 135 पारियों में आईपीएल में 5000 रन पूरे किए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के करुण नायर के रूप में पहला झटका लगा जो नौ गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राहुल और पोरेल ने दिल्ली की पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े।

इस दौरान पोरेल ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा। हालांकि, पचासा लगाने के बाद वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और मार्करम ने डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर उन्हें पवेलियन भेजा। फिर क्रीज पर कप्तान अक्षर पटेल आए और उन्होंने राहुल के साथ साझेदारी निभाई। राहुल और अक्षर ने गियर बदला और तेजी से खेलना शुरू किया। राहुल ने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर प्रिंस यादव की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल 20 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। राहुल और अक्षर के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की अविजित साझेदारी की। लखनऊ के लिए दोनों विकेट मार्करम को मिले।

.