होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Election : देखो ऐश्वर्या राय नाच रही है…पीएम मोदी पर हमला कर राहुल गांधी ने दी मिसाल

05:00 PM Nov 21, 2023 IST | Sanjay Raiswal

उदयपुर। राजस्थान में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे ही पार्टियों को चुनाव प्रचार आक्रामक होता जा रहा है। प्रदेश में बीजेपी खेमे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कांग्रेस की सरकार पर निशाना साध रहे है। वहीं सत्तारूढ़ दल कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय नेताओं के साथ राहुल गांधी भी जमकर हमला बोल रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उदयपुर के वल्लभनगर में एक रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने मंगलवार को जनसभा में जाति जनगणना का मुद्दा उठाते हुए इसे देश का 'एक्स-रे' बताया। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर यह पता नहीं है कि किसकी आबादी कितनी है तो हम भागीदारी की बात कैसे करेंगे।'

राहुल गांधी ने रैली में कहा कि पीएम मोदी का चेहरा पूरे दिन टीवी पर दिखता है क्योंकि वो अडाणी-अंबानी को आपका पैसा देते हैं। उन्होंने कहा, 'आपने कभी किसी किसान, मजदूर को टीवी पर देखा है, नहीं। आपको शाहरुख खान दिख जाएगा, ऐश्वर्या राय दिख जाएंगी, क्रिकेट मैच दिख जाएगा। किसान नहीं दिखने वाला। उधर उत्तराखंड में जमीन के नीचे मजदूर फंसे हुए हैं। 24 घंटे मीडिया क्रिकेट की बात कर रही है। यह अच्छी बात है। दो मिनट हमारे मजदूरों को भी दे दो। मीडिया में 24 घंटे नरेंद्र मोदी का चेहरा आता है। आखिर पीएम मोदी का चेहरा टीवी पर क्यों आता है? टीआरपी बढ़ती हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी जी इनका काम करते हैं। अडाणी-अंबानी जी- मोदी जी बहुत अच्छा सौदा हैं। नरेंद्र मोदी जी जीएसटी का पैसा उधर भेजते हैं और वो इनका चेहरा इधर दिखाते हैं।'

यह खबर भी पढ़ें :- Rajasthan के चुनावी मैदान में छोटे दल बिगाड़ेंगे बीजेपी-कांग्रेस का खेल, यही तय करेंगे अगला किंगमेकर

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और शाहरुख का नाम लेकर मिसाल दी। उन्होंने कहा, 'आपका ध्यान कभी इधर जाएगा, कभी उधर जाएगा। जेबकतरा क्या करता है। वो (जेबकतरा) कहता है भैया उधर देख। वो (जेबकतरा) आपका ध्यान उधर करता है, दूसरी साइड से उसका बंदा आकर जेब काट देता है। नरेंद्र मोदी जी का ध्यान आपका इधर-उधर करने का है। पीछे से अडाणी आकर जेब काट देता है। टीम है। आप लोगों को कहते हैं हिंदू-मुस्लिम, पीछे से अडाणी जेब काट देता है। आपको कहते हैं देखों ऐश्वर्या राय नाच रही है, पीछे से जेब काट दी। देखो भैया क्रिकेट चल रहा है, पीछे से जेब काट दी। वो देखो भैया शाहरुख डांस कर रहा है, पीछे से जेब काट दी। तो आपके साथ यह हो रहा है।'

यह खबर भी पढ़ें :- Rajasthan Election : कोटा के लाडपुरा में बदले सारे चुनावी समीकरण! कल्पना देवी को मिला भवानी सिंह राजावत का साथ

राहुल गांधी ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले पीएम कहते थे कि वह ओबीसी हैं, लेकिन जिस दिन उन्होंने (गांधी ने) संसद में जाति जनगणना की मांग उठाई, मोदी ने कहना शुरू कर दिया कि भारत में केवल एक ही जाति है- गरीब। उन्होंने कहा, 'मोदी ने कहा कि देश में केवल एक ही जाति है- गरीब, लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि अरबपतियों की एक और जाति भी है। वह अडानी, अंबानी की जाति है। उनकी एक विशेष जाति है।'

Next Article