For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

इस दिग्गज ने की रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ, बताया सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर

06:11 PM Feb 14, 2023 IST | Mukesh Kumar
इस दिग्गज ने की रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ  बताया सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने चोट से उभरने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने नागपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए और एक शानदार अर्धशतक लगाया, जो साफतौर पर उनकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है। इससे पहले रणजी मुकाबले में उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 7 विकेट लेकर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी की है। 34 वर्षीय ऑलराउंडर को पिछले साल एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनने से चूक गए थे।

Advertisement

दासगुप्ता ने जडेजा की जमकर की तारीफ

स्टार स्पोर्ट्स के दासगुप्ता ने शो ‘फॉलो द ब्लू’ पर कहा, जडेजा ने छह महीने के ब्रेक के बाद आए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया है। रवींद्र जडेजा के बारे में चर्चा यह है कि उनके पास इतने सारे अलग-अलग शॉट हैं, वह एक बेहतरीन पारी खेलते हैं और एक सामान्य स्ट्राइक रेट रखते हैं।

नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट सिर्फ ढ़ाई दिन के भीतर खत्म हो गया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिन जोड़ी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ खेलने में असफल रहे। दोनों ने मिलकर 20 में से 15 विकेट चटकाए है। पूर्व दिग्गज ने पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की वापसी की संभावनाओं के बारे में वार्ता की और कहा कि पैट कमिंग की अगुवाई में टीम अपनी लाइन-अप में कुछ बदलावों के साथ वापसी करने की क्षमता है।

.