होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

हनुमानगढ़ में बाथरूम में नहा रहे पति-पत्नी की मौत, LPG गीजर की गैस से दम घुटने की आशंका

07:58 PM Jan 24, 2023 IST | Sanjay Raiswal

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रावतसर थाना क्षेत्र के गांव थालड़का में एक युवा दंपति की बाथरूम में नहाते एलपीजी गीजर की गैस से दम घुटने से मौत हो गई। दंपति को बाथरूम का दरवाजा तोड़कर निकाला गया। परिजनों ने अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दंपति की पहचान हनुमानगढ़ जंक्शन के समीप गांव मक्कासर निवासी भागीरथ कुम्हार (38) और विमला (35) के रूप में हुई है। मृतका ननद के पास रहकर रीट की तैयारी कर थी।

थालड़का चौकी प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि मांगेराम निवासी मक्कासर ने सोमवार को रावतसर थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई राकेश कुमार (38) पुत्र भागीरथ कुम्हार और उसकी भाभी विमला देवी (37) पत्नी राकेश कुमार दोनों थालड़का में बहन-बहनोई के यहां गए हुए थे। उसके बहनोई विनोद वर्मा और बहन परिवार समेत धार्मिक यात्रा पर माथा टेकने गए हुए थे। मेरे भाई राकेश और भाभी विमला देवी दोनों घर पर अकेले ही थे।

दोनों ने घर के बाहर मुख्य गेट को अंदर से बन्द कर रखा था। दोनों बाथरूम में नहा रहे थे कि तभी बेहोश हो गए। जब मेरी भांजी घर आई तो गेट अंदर से बंद देखकर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाकर गेट खुलवाया। भाई-भाई जब घर में नहीं मिले और बाथरूम का गेट अंदर से बंद देखा तो गेट को तोड़ा तो पति-पत्नी अंदर बेहोश पड़े थे।

दोनों को आसपास के लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल रावतसर लाया गया तो उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बाथरूम में लगा गीजर गैस से चलता है। इस कारण परिजनों ने गैस से मौत होने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थालड़का चौकी प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टयता गैस से ही मौत होना सामने आया है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस हर एंगल से जांच में जुट चुकी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

Next Article