होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

पुरानी रंजिश में दिनदहाड़े फायरिंग, पूर्व पार्षद की मौत

पुष्कर थाना क्षेत्र में मदन सिंह हत्याकांड की रंजिश को लेकर दो भाईयों ने फायरिंग कर छावनी परिषद के पूर्व पार्षद को मौत की नींद सुला दिया।
04:28 PM Jan 07, 2023 IST | ISHIKA JAIN

अजमेर। जिले के पुष्कर थाना क्षेत्र में मदन सिंह हत्याकांड की रंजिश को लेकर दो भाईयों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दोनों भाइयों ने फायरिंग कर छावनी परिषद के पूर्व पार्षद को मौत की नींद सुला दिया। वहीं इस फायरिंग में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों ने अपने पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है।

बेटे की शादी का कार्ड बांटने निकले थे सवाई सिंह

अजमेर ग्रामीण वृताधिकारी इस्लाम ने बताया कि बांसेली रोड स्थित फार्म हाऊस पर गोली चलने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने फायरिंग कर सवाई सिंह तंवर को मौत के घाट उतार दिया। वहीं दिनेश तिवाड़ी गंभीर घायल हो गया। डीएसपी इस्लाम ने बताया कि मृतक सवाई सिंह तंवर के बेटे सूर्य देव सिंह तंवर का 16 जनवरी को विवाह है। इसी सिलसिले में वे कार्ड बांटने के लिए पुष्कर आए थे। इसी दौरान आरोपियों ने मौका देखकर इस वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक अजमेर में सालों पहले हुए मदन सिंह हत्याकांड का बदला लेने के लिए ही दिवंगत मदन सिंह के बेटे धर्मप्रताप और सूर्यप्रताप ने यह फायरिंग की है। वारदात के बाद से दोनों आरोपी फरार है। वहीं पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया है। साथ हु एफएसएल के जरिए भी इसकी जांच करवाई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है।

Next Article