For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

'मेरी मौत के जिम्मेदार रतिराम और माया…' पत्नी के रील बनाने से परेशान पति ने किया सुसाइड, मरने से पहले बनाया वीडिया

06:25 PM Apr 07, 2024 IST | Sanjay Raiswal
 मेरी मौत के जिम्मेदार रतिराम और माया…  पत्नी के रील बनाने से परेशान पति ने किया सुसाइड  मरने से पहले बनाया वीडिया

अलवर। अगर मैं मरता हूं तो मैंने अपना नॉमिनी अपने भाई को बना दिया है…मुझे अपने ससुराल और पत्नी से कोई मतलब नहीं है… मेरे लिए मेरा भाई ही सब कुछ है। ये कहना है एक पति का…जिसने मरने से पहले वीडियो बनाया। युवक ने मरने से पहले अपनी पत्नी और उसके एक साथी को मौत का जिम्मेदार बताया। राजस्थान के अलवर में पत्नी के सोशल मीडिया रील्स बनाने से परेशान सरकारी कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया। यह मामला अलवर के रैणी थाने के नांगलबास गांव का 5 अप्रैल का है, लेकिन शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है।

Advertisement

इसमें वह पत्नी की रील्स पर अश्लील कमेंट्स को लेकर कह रहा था कि तुम्हारे घर में होगा तब मालूम चलेगा। अच्छे आदमी कभी भी ऐसे कमेंट नहीं करते। परिजनों का दावा है कि यह वीडियो उसने सुसाइड करने से एक दिन पहले बनाया था। यह वीडियो इंस्टाग्राम लाइव था। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह वीडियो पुराना है।

वीडियो में कहा- पत्नी और ससुराल से कोई मतलब नहीं

वीडियो में सिद्धार्थ कह रहा है कि मैंने आज तक कभी रील नहीं बनाई। आज मजबूरी में यहां आया हूं। मेरी अगर गलती हो तो बता देना। मेरा माया से पर्सनली कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है। वो मेरे भाई को फंसाना चाह रही है। बस, यही मेरी लड़ाई है। मैं अपने भाई के साथ हूं। जो समझदार आदमी होगा, वो तो खुद समझ जाएगा। कभी घर परिवार की समझो। समझदार आदमी बढ़िया कमेंट कर रहे हैं। लेकिन, कुछ लोग गंदे कमेंट कर रहे हैं।

जब तुम्हारे घर में ऐसा होगा न, तब समझ आएगा। मैं अपने परिवार को टूटने नहीं दूंगा। इसके लिए मैं अपनी जान भी दे सकता हूं। ऐसी लड़कियां (माया) तो बहुत मिल जाएंगी, लेकिन परिवार नहीं मिलेगा। अगर मैं मरता हूं तो मैंने अपना नॉमिनी अपने भाई को बना दिया है। मुझे अपने ससुराल और पत्नी से कोई मतलब नहीं है। भाई मेरा सब कुछ है।

भाई का साथ नहीं छोड़ सकता

वीडियो में सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि वो भी वीडियो देख रही है। सुन ले, तू तलाक ले ले। चारों बच्चे मेरे पास रहेंगे। रतिराम कौन है। मैं तेरा पति हूं। मैं कहूंगा, वो होगा। आज जा के लाइव आया हूं। अपने भाई को मरने छोड़ दूं। सोशल मीडिया के माध्यम से कह रहा हूं मैं मर जाऊंगा। मेरे भाई और इसकी लड़ाई हुई है। केस हो गया है। मैं मेरे भाई के साथ हूं। ये आईडी भी मैंने कैसे-कैसे खोली है। ये आईडी और मेरी सिम सब कुछ उनके (ससुराल वालों) पास है।

कुछ लोग मुझे गलत बताएंगे, लेकिन मैं अपने भाई का साथ नहीं छोड़ सकता। मेरी मौत के जिम्मेदार रतिराम और माया है। मेरा भाई सेफ है। मेरे परिवार की लड़ाई थी। यह मैं मानता हूं। लेकिन, ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी को फंसा दिया जाए। मैंने उनके (ससुराल वाले और रतिराम) पैर भी पकड़ लिए। इससे अधिक कुछ नहीं कहना चाहता। लेकिन, अब मैं धज्जियां उड़ा दूंगा। इससे पहले मैंने कभी रील नहीं बनाई। लेकिन, अब मैं मजबूरी में आया हूं।

पत्नी की रील पर आते थे अश्लील कमेंट

रैणी थानाधिकारी प्रेमलता मीणा ने इस मामले को लेकर कहा कि मृतक सिद्धार्थ मीणा (31) के परिजनों ने 6 अप्रैल को मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने शिकायत में बताया कि सिद्धार्थ दौसा में स्वास्थ्य विभाग में LDC के पद पर कार्यरत था। करीब डेढ़ साल पहले पिता की जगह अनुकंपा नौकरी पर लगा था। पिछले काफी समय से सिद्धार्थ और उसकी पत्नी माया के बीच झगड़ा चल रहा था। पहले भी एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दे चुके थे। सिद्धार्थ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पत्नी के REEL बनाने के कारण परेशान था। पत्नी की रील्स पर लोग अश्लील कमेंट करके उसे चिढ़ाते थे। इसी के चलते सिद्धार्थ शराब पीने का आदी हो गया था। इस वजह से दोनों पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता है। उनके तीन बेटी और एक बेटा है। फिलहाल, पुलिस ने परिजनों की शिकायत में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.