For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

लव मैरिज करने वाले जोड़ों के लिए वकीलों का अजीबोगरीब फरमान! घर से भागी लड़कियों को नहीं देंगे कानूनी मदद

03:16 PM Aug 03, 2023 IST | Sanjay Raiswal
लव मैरिज करने वाले जोड़ों के लिए वकीलों का अजीबोगरीब फरमान  घर से भागी लड़कियों को नहीं देंगे कानूनी मदद

पाली। राजस्थान के पाली में पिछले दिनों एक बेटी के लव मैरिज से आहत होकर माता-पिता ने सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद पाली और रानी कस्बे के वकील मंडल ने फैसला किया है कि घर से भागकर और माता-पिता की बिना सहमति लव मैरिज करे वाली लड़कियों न कानूनी सलाह देंगे और न ही लव मैरिज कराएंगे।

Advertisement

कानूनी तरीके से किसी प्रकार का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग नहीं करेंगे और न ही किसी प्रकार का दस्तावेज तैयार करेंगे। यह फैसला पाली शहर की चर्चित इंटरकास्ट लव मैरिज के बाद किया है। इस घटना में लड़की के माता-पिता ने ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। इकलौता भाई घर छोड़कर चला गया था।

वकील मंडल ने सर्व सम्मति से लिया फैसला…

पाली और रानी में वकील मंडल ने प्रस्ताव पारित कर सर्व सम्मति से यह फैसला लिया है। अधिवक्ताओं ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया कि कानूनी पेशा अपनी जगह है, उसके साथ हम समाज के बुद्धिजीवी व जिम्मेदार व्यक्ति भी हैं। उनका कहना है कि एक पिता अपनी कई समस्याओं से जूझते हुए भी बेटी को पालन पोषण कर अपनी घातक व शर्मनाक हैं। सामर्थ्य से अधिक अच्छी शिक्षा देने की कोशिश करता है। इसी दौरान मां-बाप से बगावत कर ऐसी वीभत्स घटनाओं का कारण बनना सभ्य समाज के लिए घातक व शर्मनाक हैं।

वकील बोले- यह समाज सुधार की पहल…

वकील मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र गौतम ने बताया कि सिर्फ रानी के अधिवक्ताओं के इस निर्णय का हो सकता है कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। लोग अन्य जगह ऐसी कानूनी सलाह व सहायता के लिए जाएंगे। लेकिन रानी वकील मंडल के सदस्यों ने इस धारणा के साथ निर्णय लिया है कि किसी भी समाज सुधार की पहल खुद से शुरू करने से मिसाल तो बन ही सकती है।

पाली में पूरा परिवार तबाह हो गया…

बता दें कि पाली शहर में गत 24 जुलाई को 24 साल की सेजल ने घर से भाग कर रोहित सरगरा से इंटरकास्ट मैरिज कर ली थी। पुलिस से मदद मांगते हुए माता-पिता से खतरा बताते हुए पहचानने से भी इनकार कर दिया था। इससे जिससे आहत होकर पिता अशोक व्यास और मां मीना ने 25 जुलाई को ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी थी। बहन के लव मैरिज से आहत इकलौता भाई गौरव भी घर छोड़ कर चला गया था, जिसे 27 जुलाई को पुलिस ने दिल्ली से दस्तयाब किया था।

(इनपुट-चैनराज भाटी)

.