होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

रीट-लेवल 1 के लिए तिथि घोषित, 5 से 17 जुलाई तक करवाएं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (REET) लेवल-1 के डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा में शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थी प्रदेशभर में 5 जुलाई से 17 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन करवा सकें गे।
09:15 AM Jul 02, 2023 IST | BHUP SINGH

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (REET) लेवल-1 के डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा में शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थी प्रदेशभर में 5 जुलाई से 17 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन करवा सकें गे। अभ्यर्थी अपने गृह जिले में दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकें गे। जिन जिलों में यह सुविधा नहीं है उनकेलिए नजदीक केजिलों में व्यवस्था की गई है। इसके बाद 21,000 पदों केलिए फाइनल रिजल्ट जारी कर अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें:-एडमिशन अलर्ट: फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, रिपोर्टिंग 4 जुलाई तक

डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट शिक्षा विभाग भेजेगा। जहां से फाइनल रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में 2 महीने का वक्त लग सकता है। ऐसे में लेवल-1 के 21000 पदों पर इसी साल सितंबर तक उम्मीदवारों को पोस्टिंग मिल सकती है। लेवल-2 के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख अगले सप्ताह जारी की जा सकती है।

यह खबर भी पढ़ें:-MJRP यूनिवर्सिटी के छात्र बड़ी कंपनियों में चयनित, ADCGC कोर्स के सभी स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट

ऐसे देखें अपनी तिथि

शिक्षक भर्ती परीक्षा के 21000 पदों केलिए शाॅर्ट लिस्ट किए गए 41546 अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी से खुद केडॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख का पता लगा सकें गे। इसकेलिए उन्हें शाला दर्पण मॉड्यूल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। किसी को पोर्टल पर समस्या आती है तो वह अपने गृह जिले में शिक्षा अधिकारी मुख्यालय में बने कं ट्रोल रूम में भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

Next Article