For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

दांगीपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई : अवैध देशी शराब 16 पेटी समेत गाड़ी भी जब्त

07:34 PM Jun 13, 2023 IST | Mukesh Kumar
दांगीपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई   अवैध देशी शराब 16 पेटी समेत गाड़ी भी जब्त

झालावाड़। अवैध शराब की रोकथाम के लिए झालावाड़ जिले की दांगीपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध देशी शराब 16 पेटी (768) पब्बे बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने शराब परिवहन में काम में ली जाने वाली एक गाड़ी भी जब्त की है।अन्धेरे का फायदा उठाकर चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गया है।

Advertisement

जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि जिले मे अवैध कार्यों की रोकथाम व धरपकड हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना दांगीपुरा ने अवैध शराब तस्करों के विरूध बडी कार्यवाही करते हुये गत रात्रि को दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव के पास नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब की 16 पेटी जिनमे कुल 768 पव्वो सहित एक मारूति सुजुकी ईको कार रजिस्टर नंबर RJ17 UA 2192 को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।

कार्यवाही पुलिस:- जिले मे अवैध कार्यो कि धरपकड व रोकथाम हेतू विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं हेमन्त कुमार पुलिस उप अधीक्षक मनोहर थाना के सुपरविजन में संजय प्रसाद मीणा उ.नि. थानाधिकारी थाना दांगीपुरा के नेतृत्व में थाना स्तर की टीम गठित कर अवैध कार्यो कि रोकथाम करने के निर्देश दिये गये हैविशेष टीम द्वारा शराब तस्करो के विरूध कार्यवाही करते हुये गांव पिपलोदी में नाकांबादी की जा रही थी दौराने नाकाबंदी गुराडी चौराहा कि तरफ से एक मारूति सुजुकी ईको कार कार रजि० नम्बर RJ17 UA 2192 आती हुई नजर आई जो अचानक बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर उक्त कार का चालक उक्त कार को चालक छोड़कर रात के अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया । तथा कार की तलाशी ली गई तो कार मे पिछे कि डिग्गी मे कुल 16 कार्टुन अवैध देशी शराब ढोला मारू के पव्वे भरे हुए मिले जिसमें कुल पब्बे 768 पाये गये। जिन्हे जप्त कर अवैध शराब तस्करी की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है। वाहन चालक व वाहन मालिक की तलाश जारी है

इनपुट : ओमप्रकाश शर्मा

.