होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Dangerous Airport in Nepal: नेपाल के इन चार एयरपोर्ट में थम जाती है सांसे, जाने क्यों खतरनाक माने जाते हैं यह एयरपोर्ट्स

10:59 AM Jan 17, 2023 IST | Prasidhi

Dangerous Airport in Nepal: इस साल नेपाल में हाल ही में 15 जनवरी रविवार को एक बहुत बड़ा विमान हादसा घटा। नेपाल के पोखरा क्षेत्र में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 68 यात्री और 3 बच्चे सवार थे। येति एयरलाइंस के विमान में काठमांडू से लेकर के पोखरा के लिए उड़ान ली। विमान पहुंचने ही वाला था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले वह पूरी तरह से क्रैश हो गया। आइए हम आपको बताते हैं नेपाल के ऐसे ही 4 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स के बारे में।

Dangerous Airport in Nepal: लुकला एयरपोर्ट

लुकला सिर्फ नेपाल का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में से एक माना जाता है। ऐसा होने के कारण यह काफी फेमस एयरपोर्ट भी है। इसको तेनजिंग हिलेरी एयरपोर्ट के नाम से भी लोग जानते हैं। यह एयरपोर्ट उन में से है जो माउंट एवरेस्ट के सबसे नजदीक है और इसी कारण जो लोग बिना ट्रक करे चोटी तक जाना चाहते हैं वह इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं।

सिमिकोट एयरपोर्ट

Dangerous Airport in Nepal: सिमीकोट एयरपोर्ट नेपाल के उन चुनिंदा एयरपोर्ट में से हैं जो किसी भी तरह से नेशनल रोड नेटवर्क से जुड़ा हुआ नहीं है। सिमीकोट एयरपोर्ट 4300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह एयरपोर्ट उन सबके लिए बहुत बेहतर है जो लोग डॉल्पा घूमना चाहते हैं। किसी भी कस्बे या किसी बड़े शहर से दूर होने की वजह से इसे सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में से एक माना जाता है।

ताल्चा एयरपोर्ट

ताल्चा एयरपोर्ट नेपाल के मुगु जिले में स्थित है। यह एयरपोर्ट भी नेपाल के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में से एक माना जाता है। यह एयरपोर्ट 2735 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है और इसी वजह से यहां पर लंबे समय तक बर्फ पड़ी रहती है। इसी वजह से यहां पर विमान के किसी तरह से फिसलने के कारण या इंजन के बंद हो जाने और उड़ान के दौरान किसी तरह के अवरोध का भी पूरा खतरा बना रहता है।

Dangerous Airport in Nepal: मुस्तांग एयरपोर्ट

Dangerous Airport in Nepal: पिछले एयरपोर्ट्स की तरह मुस्तांग भी नेपाल के सबसे खतरनाक हवाई अड्डे में से एक है। इस एयरपोर्ट को एक और नाम से जाना चाहता है जो कि है जोमजोम हवाई अड्डा। यह एयरपोर्ट मुस्तांग जिले में बना हुआ है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 2736 मीटर है। इसके आसपास मौसम अक्सर साफ रहता है। सुबह के समय में इस पूरे इलाके में काफी तेज हवा चलती हुई दिखती है। इसके कारण पूरे साल एयरपोर्ट के आसपास की विजिबिलिटी काफी कम नजर आती है

Next Article