For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

मारपीट मामले में 10 दिन से जारी दलित समाज का धरना, अब तक पकड़ से बाहर है आरोपी

06:20 PM Sep 18, 2022 IST | Jyoti sharma
मारपीट मामले में 10 दिन से जारी दलित समाज का धरना  अब तक पकड़ से बाहर है आरोपी

जयपुर नगर पालिका फुलेरा के उपाध्यक्ष योगेश सैनी वह पार्षद श्रवण लाल वर्मा के बीच 9 सितम्बर को मारपीट हो गई थी। तब से लेकर अब तक दलित समाज मुख्य आरोपी योगेश सैनी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 10 दिन से धरना दे रहा है। दलित समाज के लोगों ने पार्षद श्रवण लाल वर्मा के पक्ष में पुलिस थाने के बाहर धरना दे रहा है औऱ विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

Advertisement

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए थाने में दर्ज नामजद रिपोर्ट के आधार पर जांच करते हुए पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में ही तीन नामजद आरोपियों को बांदरसिंदरी से गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

जानकारी देते हुए थाना अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि हमने टीम बनाकर भेजी हुई है। टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही योगेश सैनी के परिजनों के साथ परिचित व्यक्तियों से भी पूछताछ भी कर रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लियाजाएगा। वहीं दलित समाज के लोग पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि ऊंची पहुंच के चलते पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में हीलाहवाली दिखा रही है।

यह भी पढ़ें-  दौसा में पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने कांग्रेस नेता के शोरूम को बनाया निशाना, ढाई लाख का माल किया पार

.