For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अजमेर में पुलिस पहरे में घोड़ी पर निकली दलित दूल्हे की बारात, दुल्हन के पिता ने लगाए यह आरोप

03:33 PM Jan 27, 2023 IST | Sanjay Raiswal
अजमेर में पुलिस पहरे में घोड़ी पर निकली दलित दूल्हे की बारात  दुल्हन के पिता ने लगाए यह आरोप

अजमेर। जिले के केकड़ी सिटी थाना क्षेत्र के नायकी गांव में पुलिस के पहरे में दलित दूल्हे की घोड़ी पर गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई। वहीं इससे पहले दूल्हे के ससुर ने गांव के उच्च वर्ग के लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, नायकी गांव के रहने वाले भंवरलाल बैरवा की बेटी आशा का विवाह निमोद निवासी मनोज बैरवा से गुरूवार को होना था। शादी से एक दिन पहले कलश लाने के दौरान दो पक्ष भिड़ गए थे। जिस पर भंवरलाल बैरवा ने केकड़ी सिटी थाना पुलिस को गांव के ही धर्मराज जाट, मुकेश जाट, जीतू जाट और कालू जाट के खिलाफ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने और डीजे बंद करवाकर मारपीट करने की रिपोर्ट दी। साथ ही उसके दामाद की बिंदौरी में भी उच्च वर्ग के लोगों द्वारा विघ्न डालने की आंशका जताते हुए रिपोर्ट दी।

थानाधिकारी राजवीर सिंह ने कहा कि मामले में पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। भंवरलाल बैरवा के यहां आई बारात की बिंदौरी के दौरान भी पुलिस एहतियात के तौर पर तैनात रही। मौके पर अब शांति है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि गांव में किसी के मृत्यु हो रखी थी। ऐसे में उसके घर के बाहर से डीजे बंद करके ले जाने की बात कही गई थी। अन्य सभी आरोपों का कथित आरोपी पक्ष ने खंडन किया है।

.