For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Dadasaheb Phalke Awards: आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनी बेस्ट फिल्म

05:37 PM Feb 21, 2023 IST | Prasidhi
dadasaheb phalke awards  आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड  तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनी बेस्ट फिल्म

Dadasaheb Phalke Awards: बीती रात मुंबई में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट की गई थी। इस इवेंट में ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘RRR’ को बेस्ट फिल्म का आवॉर्ड मिला वहीं अनुपम खेर को साल के मोस्ट वर्सेटलाइल एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। तो आलिया भट्ट को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। वहीं, ‘कांतारा’ फेम ऋषभ शेट्टी को बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर चुना गया।

Advertisement

इन सितारों को मिला साल 2023 का दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड्स

बेस्ट एक्टर: ‘ब्रह्मास्त्र:पार्ट1’ के लिए रणबीर कपूर
बेस्ट एक्ट्रेस: ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ के लिए आलिया भट्ट
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर: ‘कांतारा’ के लिए ऋषभ शेट्टी
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल: ‘जुगजग जियो’ के लिए मनीष पॉल
फिल्म इंडस्ट्री में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन: रेखा
मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए अनुपम खेर
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर: वरुण धवन (भेड़िया)
बेस्ट एक्टर इन ए टेलीविज़न सीरीज़: ‘फ़ना- इश्क में मरजावां’ के लिए ज़ैन इमाम
बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीविज़न सीरीज़: ‘नागिन’ के लिए तेजस्वी प्रकाश
बेस्ट डायरेक्ट: ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ के लिए आर बाल्की

Dadasaheb Phalke Awards: इन फिल्म, वेब सीरीज और टीवी सीरियल ने जीता खिताब

बेस्ट फिल्म: ‘द कश्मीर फाइल्स’
बेस्ट वेब सीरीज: रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस
फिल्म ऑफ द ईयर: ‘आरआरआर’
टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर: ‘अनुपमा’
बेस्ट मेल सिंगर : मैय्या मैनु के लिए सचेत टंडन
बेस्ट फीमेल सिंगर: मेरी जान के लिए नीति मोहन
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर: विक्रम वेधा के लिए पीएस विनोद
म्यूजिक इंडस्ट्री में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन: हरिहरन

कौन थीं ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ की पहली वीजेता

Dadasaheb Phalke Awards: दादा साहेब फल्के अवॉर्ड साल 1969 में शुरु हुआ था। इस अवॉर्ड को लाने का उद्देश्य दादा साहेब का सम्मान करना था, जिन्होंने हिन्दी सिनेमा में बहुत बड़ा योगदान दिया था। ये अवॉर्ड पहली बार अभिनेत्री देविका रानी को दिया गया था। इस पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति को अब 10 लाख रुपय, स्वर्ण कमल और शॉल दिया जाता है।

.