होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Cyclothymia: कही आपको भी तो एक पल खुशी तो दूसरे पल महसूस होता है गुस्सा, जानिए किस खतरनाक डिसऑर्डर का शिकार हैं आप

03:51 PM Jan 28, 2023 IST | Prasidhi

Cyclothymia: अक्सर आसपास होने वाली घटनाओं से हमारा मूड बदलता रहता है, जो कि एक आप बात भी है। लेकिन बिना वजह अगर आपके मूड में बदलाव हो रहे हैं तो ये नॉर्मल बात नहीं है। अगर आपको एक पर खुशी और दुसरे ही पल गुस्सा आता है तो सावधान हो जाइए, हो सकता है कि आपको साइक्लोथैमिक डिसऑर्डर हो। ये डिसऑर्डर आपके मूड स्विंग के लिए जिम्मेदार होता है।

नेशनल हेल्थ सर्विस ने कही ये बात

नेशनल हेल्थ सर्विस के अनुसार इस डिसऑर्डर के लक्षण इतने नॉर्मल होते हैं कि, लोग डॉक्टर के बारे में सोचते ही नहीं है। लेकिन हर बीमारी की तरह इस डिसऑर्डर का इलाज होना भी जरुरी है। क्योंकि इसका आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बुरा असर पड़ता है। साइक्लोथिमिया के मरीजों की वैसे तो कोई आधिकारिक संख्या नहीं है, लेकिन फिर भी यह माना जाता है कि कई लोग इस समस्या से पीड़ित हैं। ये मूड डिसऑर्डर बाईपोलर स्पेक्ट्रम का हिस्सा बनता है।

Cyclothymia: क्या हैं लक्षण

आप अगर साइक्लोथमिया से पीड़ित हैं तो कभी आपको काफी उदासी महसूस हो सकती है तो कभी बहुत खुशी भीमहसूस होगी। इसे कभी-कभी हाइपोमेनिया भी कहा जाता है। इस कंडिशन में आपको ज्यादा नींद की जरुरत महसूस नहीं होती, आप बहुत एनर्जी महसूस करते हैं। खराब मूड को इतना गंभीर नहीं माना जाता कि इसे डिप्रेशन समझा जा सके। लेकिन इसके दौरान आप काफी सुस्त महसूस कर सकते हैं।

क्या हैं साइक्लोथमिया के कारण और इलाज

Cyclothymia: फिलहाल साइक्लोथमिया का कारण तो पता नहीं लगाया जा सका है। इसी वजह से इसका कोई सटीक इलाज भी नहीं मिल पाया है। लेकिन दवा और किसी टाइप की टॉकिंग थेरेपी से इसके ठीक होने की संभावानएं हैं। साइक्लोथमिया के पता लगाए जा रहे इलाजों का उद्देशय न सिर्फ इसे खत्म करना है बल्कि बल्कि बाइपोलर I या II डिसऑर्डर में डेवलप होने वाले साइक्लोथाइमिया को रोकना भी है।

Next Article