अलवर में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर साइबर ठग, एटीएम से 2 माह में निकाली 2 करोड़ की राशि
अलवर। शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आराेपी इतना शातिर है कि उसने एटीएम से 2 माह में करीब दो करोड़ से भी ज्यादा की राशि निकाली। वहीं ठग के कब्जे से पुलिस ने 25 एटीएम कार्ड और 1.40 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की है। थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि गठित टीम द्वारा सायबर ठगी के अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर मुखबिर लगाए गए। मुखबिर से मिले इनपुट पर कुछ सायबर ठगों को चिन्हित किया गया और टीम द्वारा लगातार उन पर निगरानी रखी गई।
पुलिस को 8 जनवरी को गठित टीम के कांस्टेबल दीन मौहम्मद व मूलचन्द को सूचना मिली कि शाम को भरतपुर जिले का एक सायबर ठग अलवर शहर में लगे एटीएम मशीनों से पैसे निकालने आने वाला है। इस सूचना पर टीम सक्रिय होकर सायबर ठग की निगरानी में लगी रही और संभावित स्थानों पर नजर रखी गई। इसी दौरान टीम को हनुमान सर्किल पर लगे एटीएम बूथों के इर्द-गिर्द एक सायबर ठग पैसे निकालने की फिराक में घूमता हुआ नजर आया। जिस पर निगरानी रखी गई तो वह शख्स आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम मशीन से अलग-अलग एटीएम कार्ड से लगातार पैसे निकालता रहा।
पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी गुमराह करने लगा। पुलिस को शक हुआ तो आरोपी ने वारदात करना कबूल किया। आरोपी ने अपना नाम फारूख अहमद पुत्र हमीद खां, निवासी लाडमका पुलिस थाना गोपालगढ़ का निवासी बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से विभिन्न बैकों के 25 एटीएम कार्ड,1 लाख 40 हजार की नगदी एक बाइक जब्त की है।
पुलिस ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो सामने आया कि उसका रिश्तेदार इरफान, निवासी भूतका और उसके साथी साद, ईस्माईल, भोला ऑनलाईन ठगी कर इन खातों में ठगी के पैसे डलवाते हैं, जिन पैसों को मैं एटीएम से निकाल कर उन्हे देता हूं और मेरा कमीशन फिक्स है जो मैं काट लेता हूं। आरोपी पुलिस की न्यायिक हिरासत में है। वहीं पुलिस आरोपी के साथी इरफान, साद, ईस्माईल, भोला की तलाश कर रही है।