For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

10 लाख का जीरा चुराकर भागे नकाबपोश चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

अजमेर में चोरी की वारदातें लगातार जारी है। इस बार बदमाशों ने ब्यावर की जीरा फैक्ट्री को अपना निशाना बनाया।
12:03 PM Feb 11, 2023 IST | Anil Prajapat
10 लाख का जीरा चुराकर भागे नकाबपोश चोर  सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

अजमेर। अजमेर में चोरी की वारदातें लगातार जारी है। इस बार बदमाशों ने ब्यावर की जीरा फैक्ट्री को अपना निशाना बनाया। चोरों ने जीरा फैक्ट्री की दीवार में सेंध लगाकार लगभग 10 लाख रुपए की कीमत का 45 बोरी जीरा चुरा लिया और फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। जिसमें चार बदमाश मुंह बांधे हुए नजर आ रहे हैं। बदमाश एक-एक कर 45 बोरियां पिक अप में डालते हैं और फरार हो जाते हैं।

Advertisement

ब्यावर के मेवाड़ी गेट निवासी महावीर जैन ने बताया कि रीको एरिया में उसकी जीरा फैक्ट्री है। वह सुबह जब फैक्ट्री पहुंचा तो पीछे की दीवार टूटी हुई और जीरे की बोरियां कम मिली। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चार व्यक्ति मुंह बंधे हुए दीवार तोड़कर फैक्ट्री में घुसते हुए व बोरियां ले जाते नजर आ रहे हैं। वहीं फैक्ट्री के पीछे जंगल में एक पिक अप भी खड़ी कर रखी थी, जिसमें बदमाश सभी बोरियां डालकर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पिकअप की जब्त

महावीर जैन ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पिक अप के मालिक इमराइन को पकड़ा और पिक अप जब्त की। इमराइन ने पुलिस को बताया कि अंधेरी देवरी निवासी महावीर काठात रात्रि में उससे 5 हजार रुपए किराए में पिक अप लेकर गया था और सुबह 6 बजे उसे पिक अप सौंपकर चला गया।

2 घंटे में दी वारदात अंजाम

महावीर जैन ने बताया कि लगभग पौने 1 बजे दीवार तोड़कर बदमाश घुसे और 3 बजे बोरियां चुराकर फरार हो गए। जैन ने कहा कि यह उसके यहां तीसरी वारदात हुई है। पूर्व में 26 सितम्बर को 3 लाख रुपए का और 18 जनवरी को 7 लाख रुपए का माल चोरी हुआ था। इसकी भी रिपोर्ट ब्यावर सिटी थाना पुलिस को दर्ज करवाई थी, हालाकि अब तक किसी भी वारदात से पर्दा नहीं उठ सका है। जैन ने कहा कि उसे अंदेशा है कि यह वारदात उसके किसी पूर्व नौकर की मिलीभगत से ही हुई है। इसके बारे में भी पुलिस को जानकारी दी गई है।
(नवीन वैष्णव)

.