CSK vs GT : धोनी बिग्रेड के खिलाफ जीतने के इरादे से उतरेगी पांड्या की सेना, प्लेऑफ में कौन किसपर पड़ेगा भारी?
CSK vs GT : गुजरात टाइटंस (GT) मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर खेलने जा रही है। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के सामने अपने सीनियर महेंद्र सिंह धोनी को मात देने की कड़ी चुनौती होगी। अगर गुजरात टाइटंस आज चेन्नई सुपर किंग्स को हराने में सफल रही तो टीम लगातार दूसरे लीग स्टेज के फाइनल में पहुंच जायेगी।
यह खबर भी पढ़ेंं:- IPL 2023 : अर्जुन तेंदुलकर से लेकर जोफ्रा आर्चर तक, इन 5 खिलाड़ियों ने डाले सबसे महंगे ओवर
गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम ने 14 मुकाबलों में से 10 मुकाबले जीते और 4 मुकाबले गंवाए है। मुंबई के अलावा गुजरात ने सभी टीमों के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर जीत दर्ज की है। वहीं शुभमन गिल शानदार फॉर्म में है, उन्होंने टूर्नामेंट में 2 शतक जड़ चुके है। इनके अलावा विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर और राशिद खान जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं।
सीएसके के खिलाफ गुजरात का पलड़ा भारी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) अजेय है, मतलब धोनी बिग्रेड की टीम अभी तक गुजरात को हरा नहीं पाई है। आईपीएल इतिहास में अबतक दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं। गुजरात ने 2 मैच पिछले सीजन में तो वहीं एक मुकाबला इस सीजन में जीता है। ऐसे में आज के मुकाबले में गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की टीम : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, यश दयाल और मोहम्मद शमी।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना