CRPF Recruitment 2023: युवाओं के लिए खुशखबरी, आर्मी में निकली 9 हजार पदों पर भर्ती, आज से कर सकते हैं अप्लाई
CRPF Recruitment 2023: आर्मी में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। सीआरपीएफ में युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकली है। ऐसे में जो युवा सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में शामिल होना चाहते हैं वे इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। देशभर के युवा आर्मी में जाने के लिए सालों से तैयारी करते हैं। इन युवाओं के लिए सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में 9 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी 27 मार्च से शुरू हो गई है। सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें महिलाएं भी आवेदन कर सकती है। सीआरपीएफ ने महिलाओं के लिए भी भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। यहां भर्ती से संबंधित सभी जानकारी दी गई है।
जरूरी तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू- 27 मार्च 2023 से
आवेदन की अंतिम तिथि- 25 अप्रैल 2023
एडमिट कार्ड जारी- 20 जून 2023
परीक्षा तिथि- 1 से 13 जुलाई 2023
भर्ती से जुड़ी खास जानकारी
परीक्षार्थी ऑनलाइन देंगे परीक्षा।
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा सलेक्शन।
GN/ EWS/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ST सहित सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों और एक्स-सर्विसमैन के लिए आवेदन कोई शुल्क नहीं है।
कुल पदों की संख्या
कांस्टेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) के लिए कुल 9,212 पद
पुरूष के लिए- 9,105 पद
महिला के लिए- 107 पद
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार को सबसे पहले सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होमपेज पर जाकर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
यहां आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारियां भरनी होगी।
सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद एक बार फॉर्म अवश्य जांच लें।
इसके बाद सबमिट बटन पर जाकर क्लिक करें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकालकर अपने पास भी रख लें।
(Also Read- REET Mains Result: अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, ऐसे चैक कर सकते हैं रीट मैंस का रिजल्ट)