होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

भरतपुर में रुपयों से भरी ATM मशीन उखाड़ ले गए बदमाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी

भरतपुर में 35 लाख से भरी ATM मशीन उखाड़ ले गए बदमाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी
08:05 PM Sep 03, 2023 IST | Sanjay Raiswal

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। यहां, 35 लाख रुपए से भरी एटीएम मशीन को बदमाश उखाड़कर ले गए। सुबह जब स्थानीय लोगों को पता लगा तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के गोपालगढ़ कस्बे की है। यहां एसबीआई बैंक का एटीएम लगा हुआ था। शनिवार देर रात कुछ बदमाश एटीएम पर आए और मशीन को रस्सी से बांधकर उखाड़ा और फिर अपने साथ ले गए।

सुबह कस्बे लोग वहां से गुजरे तो देखा कि शटर टूटा हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंककर्मियों को घटना से अवगत कराया। बैंककर्मियों ने बताया कि एटीएम मशीन में 35 लाख रुपए भरे हुए थे।

एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकी जांच में सामने आया है कि घटना के समय एटीएम गार्ड वहां नहीं था। गार्ड सिर्फ रात 10 बजे तक ही एटीएम बूथ पर रहता है। बूथ से जाते समय वह शटर को बंद कर चला जाता था। फिलहाल, पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Next Article