होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे 61 माननीय के दामन ‘दागदार’, इन विधायकों पर हैं आपराधिक मामले

प्रदेश की 16वीं विधानसभा में पहुंचने वाले नवनिर्वाचित सदस्यों में आपराधिक मामले में आरोपी विधायकों की संख्या बढ़ गई है।
09:40 AM Dec 06, 2023 IST | Anil Prajapat

(श्रवण भाटी) : जयपुर। प्रदेश की 16वीं विधानसभा में पहुंचने वाले नवनिर्वाचित सदस्यों में आपराधिक मामले में आरोपी विधायकों की संख्या बढ़ गई है। प्रदेश के प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन विभाग में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार कुल 199 में से 61 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जो करीब 31 प्रतिशत हैं। वहीं इन आपराधिक मामलों में 44 विधायकों ने गंभीर आपराधिक मामलों का शपथ पत्र पेश किया गया हैं, जो 22 प्रतिशत हैं।

गौरतलब है कि 15वीं विधानसभा में कुल 46 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्जथे, जो करीब 23 प्रतिशत था। वहीं 28 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे जो करीब 14 प्रतिशत था। निर्वाचन विभाग से प्राप्त आकड़ो के अनुसार इस बार आपराधिक मामलो में आरोपी विधायकों की संख्या करीब 9 प्रतिशत बढ़ गई हैं।

यह सर्वे एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और राजस्थान इलेक्शन वॉच की ओर से किए विश्लेषण के आधार पर लिया गया हैं। सर्वे के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के 115 विधायकों में से 35, कांग्रेस के 69 में से 20 और निर्दलीय 8 में से 3 विधायको पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

कांग्रेस के ये विधायक हैं आरोपी 

कांगेस में अशोक चांदना पर 3, अशोक गहलोत 4, शोभारानी कुशवाह 4, जुबेर खान 4, सुरेश गुर्जर 2, रामकेश 1, घनश्याम 1 , रामनिवास गावड़िया 5, मुकेश भाकर 4, कांतिप्रसाद 3, गणेश घोघरा 3, अभिमन्यु पूनिया 5 और मनीष यादव पर 3 मामलें दर्ज हैं। विकास चौधरी, रमिला खड़िया, रोहित बोहरा, रफीक खान, ललित यादव और मोतीराम पर एक-एक मामला दर्ज हैं।

इन दलों के विधायकों पर भी हैं मामले दर्ज 

भारतीय आदिवासी पार्टी के उमेश मीणा पर 2, राजकुमार रोत पर एक मामला दर्ज है। वहीं आरएलपी के हनुमान बेनीवाल पर एक मामला दर्ज है। निर्दलीय में रविंद्र सिंह भाटी पर 6, गणेश राज बंसल पर 3, ऋतु बनावत पर 1 मामला दर्ज हैं।

इन भाजपा विधायकों पर इतने मामले दर्ज 

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायको में सबसे ज्यादा मदन दिलावर पर 14, किरोड़ीलाल मीणा पर 12, भेराराम 4, कैलाश चंद वर्मा 2, कंवर लाल 5, जेठानन्द व्यास 4, जयदीप बिहाणी 3. जीतेन्द्र कुमार गोठवाल 2, हरलाल सहारण 1, गोपीचन्द मीणा 5, अमृत लाल मीणा 1, उदयलाल डांगी 8 , संजय शर्मा 3, सुरेन्द्र सिंह राठौड़ 1, जोगेश्वर गर्ग 1 , बालमुकुं दाचार्य 2, गोपाल शर्मा पर 2 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं हीरालाल नागर, लालाराम बैरवा, शत्रुघ्न गौतम, विक्रम सिंह जकड़ी, शैलेश सिंह, कालीचरण सराफ, उदयलाल भड़ाना, केसाराम चौधरी, छगन सिंह राजपुरोहित, अंशुमान सिंह भाटी, झब्बर सिंह खारा, बहादुर सिंह, जवाहर सिंह, बाबा बालकनाथ, भजन लाल शर्मा, कन्हैयालाल और शोभा चौहान पर एक मुकदमा दर्ज है।

किस पार्टी के विधायकों पर कितने केस 

पार्टी कुल विजेता दर्ज मामले प्रतिशत गंभीर मामलेप्रतिशत
भाजपा115 35 30 24 21
कांग्रेस (69 ) 20 29 16 23
बीएपी(3) 2 67 1 33
आरएलपी(1) 1 100 1 100
निर्दलीय( 8 ) 3 38 2 25

ये खबर भी पढ़ें:-कटघरे में पुलिस की कार्यशैली! गोगामेड़ी को क्रिमिनल मानकर पुलिस ने सुरक्षा देने से कर दिया था इनकार

Next Article