सीपी जोशी बने बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान में इन 14 नेताओं ने संभाली BJP की कमान, जानें-कौन कब रहा प्रदेशाध्यक्ष?
जयपुर। बीजेपी ने इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव किया है। पार्टी नेतृत्व में सतीश पूनिया की जगह चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया है। इसी के साथ ही सीपी जोशी राजस्थान में कमान संभालने वाले 15वें नेता बन गए है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को बड़ा फेरबदल करते हुए पूनिया को हटाकर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के हाथों में राजस्थान बीजेपी की कमान सौंपी।
हालांकि, कयास लगाए जा रहे थे कि विधानसभा चुनाव तक पूनिया ही प्रदेशाध्यक्ष बने रहेंगे। वहीं, यह भी माना जा रहा था कि पूनिया को हटाया जाता है तो सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, ओम माथुर या फिर किसी अन्य सीनियर नेता बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनाया जा सकता है। लेकिन, पार्टी नेतृत्व में सांसद सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर सभी को चौंका दिया है। बता दें कि राजस्थान में अब तक 12 नेता प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी उठा चुके हैं। जिनमें से भंवर लाल शर्मा ने सर्वाधिक तीन बार, ललित किशोर चतुर्वेदी और वसुंधरा राजे ने दो-दो बार राजस्थान में बीजेपी की कमान संभाली थी।
जानें-कौन कब बना प्रदेश बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष?
- जगदीश प्रसाद माथुर : राजस्थान में बीजेपी के पहले प्रदेशाध्यक्ष जगदीश प्रसाद माथुर बने थे। उन्होंने 10 अप्रैल 1980 से 1981 तक पदभार संभाला था।
- हरीशंकर भाभड़ा : पूर्व उपमुख्यमंत्री और रतनगढ़ से तीन बार विधायक रहे हरिशंकर भाभड़ा 1981 में प्रदेशाध्यक्ष बने और जनवरी 1986 तक प्रदेश में बीजेपी की कमान संभाली थी।
- भंवर लाल शर्मा : राजधानी जयपुर के भंवर लाल शर्मा सर्वाधिक तीन बार प्रदेशाध्यक्ष पद पर रहे। वो पहली बार जनवरी 1986 से दिसम्बर 1988 तक राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रहे। इसके बाद जुलाई 1989 से मार्च 1990 तक और 17 जून 2000 से 14 नवम्बर 2002 तक प्रदेशाध्यक्ष की कमान संभाली।
- ललित किशोर चतुर्वेदी : कोटा के ललित किशोर चतुर्वेदी दो बार पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रहे। वो पहली बार दिसम्बर 1988 से जुलाई 1989 तक और दूसरी बार 14 दिसम्बर 2003 से 7 फरवरी 2006 तक बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रहे।
- रामदास अग्रवाल : राजधानी जयपुर के रामदास अग्रवाल मार्च 1990 से 18 दिसम्बर 1997 तक बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रहे।
- रघुवीर सिंह कौशल : कोटा के रघुवीर सिंह कौशल 18 दिसम्बर 1997 से 26 मई 1999 तक बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रहे।
- गुलाब चंद कटारिया : असम के नवनिर्वाचित राज्यपाल और पूर्व बीजेपी विधायक गुलाबचंद कटारिया 26 मई 1999 से 17 जून 2000 तक बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रहे।
- वसुंधरा राजे : कोटा के ललित किशोर चतुर्वेदी की तरह राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी दो बार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रही। वसुंधरा राजे पहली बार 14 नवम्बर 2002 से 14 दिसम्बर 2003 तक और दूसरी बार 2 फरवरी 2013 से 12 फरवरी 2014 तक बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रही।
- डॉ. महेश चंद शर्मा : चूरू के डॉ. महेश चंद शर्मा 7 फरवरी 2006 से 7 जनवरी, 2008 तक बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रहे।
- ओम प्रकाश माथुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम प्रकाश माथुर 7 जनवरी 2008 से 13 जुलाई 2009 तक पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं।
- अरुण चतुर्वेदी : पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी 13 जुलाई 2009 से 2 फरवरी 2013 तक पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रहे।
- अशोक परनामी : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे अशोक परनामी 12 फरवरी 2014 से 16 अप्रैल 2018 तक बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रहे।
- मदन लाल सैनी : झुंझुनूं के गुढ़ा (उदयपुरवाटी) विधानसभा सीट से विधायक रहे मदन लाल सैनी ने 29 जून 2018 से 24 जून 2019 तक राजस्थान में बीजेपी की कमान संभाली।
- सतीश पूनिया : आमेर विधायक सतीश पूनिया ने 15 सितंबर 2019 को राजस्थान बीजेपी की कमान संभाली थी। 3 साल का कार्यकाल सितंबर 2022 में पूरा होने के बाद उन्हें एक्सटेंशन दिया गया था। हालांकि, अब 23 मार्च 2023 को बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है।