For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

वेलेंटाइन डे को लेकर केंद्र ने की ऐसी अपील, लोग बनाने लगे फनी मीम्स

04:02 PM Feb 09, 2023 IST | Sanjay Raiswal
वेलेंटाइन डे को लेकर केंद्र ने की ऐसी अपील  लोग बनाने लगे फनी मीम्स

नई दिल्ली। फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही खास होता है। 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी को समाप्त होता है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है, जो प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और हैप्पी वैलेंटाइन्स डे के साथ समाप्त होता है। प्यार करने वालों के लिए 14 फरवरी सबसे रोमांटिक दिन होता है। ऐसा कहा जाता है लोग इस दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं वेलेंटाइन डे को लेकर ऐसा मामला सामने आया है, जिसपर पढ़कर और सुनकर लोग मजे ले रहे हैं।

Advertisement

दरअसल, देश को भारतीय संस्कृति से जोडने के लिए एडब्ल्यूबीआई ने अनोखी पहल की शुरूआत की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे नहीं बल्कि ‘काउ हग डे’ मनाएं। सरकार की इस अपील पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं।

दरअसल, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उन्होंने लोगों से अपील की है कि 14 फरवरी को वेलेंटाइ डे नहीं बल्कि ‘काउ हग डे’ मनाएं। अपील में कहा गया है कि गाय प्रेमी गौ माता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए और जिंदगी को खुशनुमा, सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मना सकते हैं। नोटिस में आगे कहा गया है कि गायों को गले लगाने से भावनात्मक संपन्नता आएगी। साथ ही सामूहिक प्रसन्नता बढ़ेगी। इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि सक्षम प्राधिकरण की स्वीकृति से नोटिस जारी किया गया है।

भारतीय संस्कृति में गाय को मां का दर्जा…

वहीं एडब्ल्यूबीआई के पत्र के बाद अब राजस्थान में काउ हग डे मनाने की तैयारियां की जा रही है। पशुपालन विभाग के निदेशक भवानी सिंह राठौड का कहना है कि बोर्ड की यह सकारात्मक पहल है। विभाग के अफसर इस दिन गौशालाओं और जहां भी गाय मिलेगी, वहां जाकर गायों को गले लगाकर काउ हग डे मनाएंगे। ना केवल विभाग के अफसर बल्कि हम युवाओं से भी अपील करते है कि इस दिन गौशालाओं में जाकर गायों को गले जरूर लगाए। क्योंकि भारतीय संस्कृति में गाय को मां का दर्जा दिया गया है।

लोगों से गायों को गले लगाने की अपील की…

राजस्थान पशुपालन विभाग के निदेशक भवानी सिंह राठौड ने गायों को गले लगाने में सावधानी रखने की भी अपील की है। राठौड का कहना है कि यदि आप बाहर की गायों को गले लगाते है तो सींग के आसपास गले ना लगाए, हो सकता है कोई दुर्घटना हो जाए, इसलिए आप गाय के सीने के आसपास गले लगाए।

सोशल मीडिया पर छाया ‘काउ हग डे’…

वहीं, अब यह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और ट्विटर पर #Cowhugday ट्रेंड कर रहा है। लोग अपने-अपने अंदाज में इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और जमकर चटकरा लेते हुए फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।

.