For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बहुत खतरनाक है कोरोना का XBB.1.5 वैरिएंट, वैक्सीन ले चुके लोग भी ग्रसित

अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 का नवीनतम वैरिएंट XBB.1.5 इतना संक्रामक है कि जो लोग अब तक संक्रमण से बचते रहे हैं वे भी संक्रमित हो रहे हैं
08:47 AM Jan 08, 2023 IST | BHUP SINGH
बहुत खतरनाक है कोरोना का xbb 1 5 वैरिएंट  वैक्सीन ले चुके लोग भी ग्रसित

वाशिंगटन। अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 का नवीनतम वैरिएंट XBB.1.5 इतना संक्रामक है कि जो लोग अब तक संक्रमण से बचते रहे हैं वे भी संक्रमित हो रहे हैं और 80% अमेरिकी जो पहले ही संक्रमित हो चुके हैं, उनके फिर से संक्रमित होने की आशंका है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-सीएम गहलोत ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, पेंशन में भेदभाव कर रहा केंद्र

दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के एक वायरोलॉजिस्ट पाउला केनन ने कहा, “देश में अनिवार्य रूप से अब हर किसी को संक्रमण का खतरा है। भले ही वे अत्यधिक सावधान हों, टीकों पर अप-टू-डेट हों या पहले इसकी चपेट में आ चुके हों,यह सभी को अपना शिकार बना सकता है।’

यह खबर भी पढ़ें:-सावधान…पतंग न काट ले जीवन की डोर, कोहरा ना खींच ले मौत की ओर

केनन, जो कोविड के इस वैरिएंट से उबर रही हैं, ने कहा, ‘यह अजीब तरह का संक्रामक वैरिएंट है।’ केनन तब इस वैरिएंट की चपेट में आ गई थीं, जब वह ब्रिटेन में छुट्टियां मना रही थीं। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों से जिन चीजों ने आपकी रक्षा की है, मुझे नहीं लगता कि वे इस नई वैरिएंट के खिलाफ आपकी रक्षा करने जा रही हैं।’

.