For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: देश में एक दिन में 5,335 और प्रदेश में 100 नए संक्रमित

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,335 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो गई है।
07:08 AM Apr 07, 2023 IST | Anil Prajapat
रिकॉर्ड तोड़ कोरोना  देश में एक दिन में 5 335 और प्रदेश में 100 नए संक्रमित

corona case in rajasthan : जयपुर। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,335 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो गई है। पिछले 195 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, प्रदेश में भी कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इस साल 2023 में अब तक के सबसे ज्यादा 100 मरीज एक दिन में गुरुवार को मिले है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है। देश में पिछले साल 23 सितंबर को संक्रमण के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से केरल में सर्वाधिक 8 कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 2-2 और पंजाब में एक मरीज की मौत के बाद देश में इस महामारी से अब तक कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,30,929 हो गई।

Advertisement

राज्य में एक दिन में साल के सबसे ज्यादा मरीज

देश ही नहीं बल्कि राजस्थान प्रदेश में भी कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इस साल 2023 में अब तक के सबसे ज्यादा 100 मरीज एक दिन में गुरुवार को मिले हैं। जिसके बाद से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। एक दिन में बारां और कोटा में दो संकमितों ने दम भी तोड़ दिया है। प्रदेश में कोरोना के बढ़े मामलों की वजह विशेषज्ञ ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट एक्स बी बी 1.16 को मान रहे हैं। बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

प्रदेश में सर्वाधिक 21 संक्रमित मिले राजधानी जयपुर में

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2517 सैंपल लिए गए। इनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 21, राजसमंद 13, जोधपुर 10, बीकानेर 9, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर 7-7, पाली 6, झालावाड़ 4, सिरोही 3, कोटा, जैसलमेर, गंगानगर, बूंदी, बारां, अजमेर 2-2 नए मरीज मिले, वहीं और भीलवाड़ा में 1 नया केस आया है। अब प्रदेश में कुल 294 एक्टिव केस है।

3 मार्च के बाद बढ़ने लगे आंकड़े

तारीख केस मौत
1 मार्च 3 0
5 मार्च 2 0
10 मार्च 10 0
15 मार्च 11 1
20 मार्च 15 1
25 मार्च 12 0
30 मार्च 33 0
1 अप्रैल 21 1
5 अप्रैल 61 0
6 अप्रैल 100 2

.