For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Coolpad Grand View Y60 : सिर्फ 8000 रुपए में लॉन्च हुआ कूलपैड का नया 5G स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

02:09 PM Dec 28, 2023 IST | Mukesh Kumar
coolpad grand view y60   सिर्फ 8000 रुपए में लॉन्च हुआ कूलपैड का नया 5g स्मार्टफोन  जानिए स्पेसिफिकेशन्स

चाइना की दिग्गज कंपनी कूलपैड ने अपने घरेलू बाजार में Coolpad Grand View Y60 को लॉन्च् कर दिया है। इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी है। यह 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन दिया गया है। Coolpad Grand View Y60 में 8GB तक रैम मिलती है और 128 GB स्टोरेज दी गई है, यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग फीचर से भी लैस है। आइए जानते हैं, इसके प्राइस और स्पेसिफिकेशंस के बारे में….

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-108 MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ Realme C67 4G लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार

जानिए Coolpad Grand View Y60 की कीमत

कूलपैड ग्रैंड व्यू Y60 फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो इसमें 4GB+128GB शुरूआती वेरिएंट आता है जिसका प्राइस 999 युआन (लगभग 11,700 रुपए) है। वहीं, इसमें 6 जीबी रैम वाला मॉडल भी है जिसे कंपनी ने 1099 युआन (लगभग 12900 रुपए) में लॉन्च किया है। इसका 8 जीबी रैम वाला वेरिएंट 1299 युआन यानी 15,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। 6GB और 8GB रैम मॉडल्स में स्टोरेज 128GB ही दी गई है। कलर विकल्प में कंपनी ने ऑरोरा ब्लू और कार्बन ब्लैक का विकल्प दिया है।

Coolpad Grand View Y60 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसमें 4GB+128GB शुरुआती वेरिएंट आता है जिसका प्राइस 999 युआन (लगभग 11,700 रुपये) है। वहीं, इसमें 6 जीबी रैम वाला मॉडल भी है जिसे कंपनी ने 1099 युआन (लगभग 12,900 रुपये) में लॉन्च किया है। इसका 8 जीबी रैम वाला वेरिएंट 1299 युआन (लगभग 15,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। 6 जीबी, और 8 जीबी रैम मॉडल्स में स्टोरेज 128 जीबी ही दी गई है। कलर ऑप्शंस में कंपनी ने Aurora Blue और Carbon Black का विकल्प दिया है। फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी (via) नहीं दी गई है।

Coolpad Grand View Y60 स्पेसिफिकेशन
कूलपैड ग्रैंड व्यू Y60 फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन 6.745 इंच वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है जो एचडी प्लस रेजोल्यूशन है। इसमें 400 निट्स की अधिकतम चमक और 60Hz ताज़ा दर है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और साथ में 0.08MP का दूसरा लेंस है। फोन में फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

यह फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जर भी दिया गया है। यह COOLOS 3.0 पर ऑपरेट होता है। अन्य सुविधाओं में वाई-फाई, ब्लूटूथ भी शामिल हैं। कूलपैड ग्रैंड व्यू Y60 की मोटाई की बात करें तो यह 8.5mm मोटी है। इसका वजन 193 ग्राम है।

.