होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Coolpad Cool 20+ : 50MP कैमरा और 4500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च कूलपैड का ये धांसू फोन, यहां जानिए सबकुछ

06:52 PM Dec 06, 2023 IST | Mukesh Kumar

चाइना की जानी-मानी कंपनी कूलपेड ने हाल ही में अपने घरेलू बाजार में Coolpad Cool 20 को लॉन्च कर दिया है। Coolpad Cool 20 में 6.52 इंच की आईपीएस एलसीडी एच वाटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। Coolpad Cool 20 के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा दिया गया है। 4500mAh की बैटरी के साथ 50W का फास्ट चार्ज दिया गया है। आइए जानते है Coolpad Cool 20 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में…

यह खबर भी पढ़ें:-50MP कैमरा और 5400mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 12, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Coolpad Cool 20 की कीमत
अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। Coolpad Cool 20 ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह पहले फिलिपींस में लॉन्च हुआ था, तब 6जीबी 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 736 यूआन यानी लगभग 8639 रुपए है।

Coolpad Cool 20 के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600x720 पिक्सल है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.2% और यह डबल साइड 2.5डी ग्लास का सपोर्ट करने के साथ 259PPI पिक्सल डेंसिटी प्रदान करती है। फोन में मेडिएटेक हेलिओ जी85 चिपसेट के साथ 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Coolpad Cool 20 कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का पोट्रेट ब्लर कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें हाईब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G एलटीई, ब्लूटूथ 5.0 शामिल है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 10 वॉट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

Next Article