For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Coolpad Cool 20+ : 50MP कैमरा और 4500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च कूलपैड का ये धांसू फोन, यहां जानिए सबकुछ

06:52 PM Dec 06, 2023 IST | Mukesh Kumar
coolpad cool 20    50mp कैमरा और 4500mah की बैटरी के साथ लॉन्च कूलपैड का ये धांसू फोन  यहां जानिए सबकुछ

चाइना की जानी-मानी कंपनी कूलपेड ने हाल ही में अपने घरेलू बाजार में Coolpad Cool 20+ को लॉन्च कर दिया है। Coolpad Cool 20+ में 6.52 इंच की आईपीएस एलसीडी एच+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। Coolpad Cool 20+ के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा दिया गया है। 4500mAh की बैटरी के साथ 50W का फास्ट चार्ज दिया गया है। आइए जानते है Coolpad Cool 20+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में…

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-50MP कैमरा और 5400mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 12, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Coolpad Cool 20+ की कीमत
अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। Coolpad Cool 20+ ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह पहले फिलिपींस में लॉन्च हुआ था, तब 6जीबी+128 जीबी वेरिएंट की कीमत 736 यूआन यानी लगभग 8639 रुपए है।

Coolpad Cool 20+ के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी+वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600x720 पिक्सल है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.2% और यह डबल साइड 2.5डी ग्लास का सपोर्ट करने के साथ 259PPI पिक्सल डेंसिटी प्रदान करती है। फोन में मेडिएटेक हेलिओ जी85 चिपसेट के साथ 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Coolpad Cool 20+ कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का पोट्रेट ब्लर कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें हाईब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G एलटीई, ब्लूटूथ 5.0 शामिल है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 10 वॉट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

.