For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Convocation Parade : प्रशिक्षु पुलिस उपनिरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर का दीक्षांत परेड समारोह, CM गहलोत ने किया सम्मानित

02:03 PM Sep 02, 2022 IST | Jyoti sharma
convocation parade   प्रशिक्षु पुलिस उपनिरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर का दीक्षांत परेड समारोह  cm गहलोत ने किया सम्मानित

Convocation Parade : प्रदेश की राजधानी जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में आज पुलिस उपनिरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर संयुक्त बैच 2021 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रेष्ठ ट्रेनीज़ को पुरस्कार वितरित किया गया। साथ ही पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भी पुलिस पदक देकर सम्मानित भी किया गया।

Advertisement

मुख्यमंत्री गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने परेड का निरीक्षण किया। परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण एवं शस्त्र शपथ ली गई। साथ ही बीते वर्ष केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओऱ से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए घोषित किए गए पुलिस पदक प्राप्त कर्ताओं की सूची में शामिल राजस्थान पुलिस के पुलिस अधिकारियों को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

कुल 454 प्रशिक्षणार्थियों ने लिया प्रशिक्षण

महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक व प्लाटून कमाण्डर संयुक्त बैच 2021में कुल 454 प्रशिक्षणार्थियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने पुलिस फ़ोर्स को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही परेड (Convocation Parade) के लिये अकादमी व प्रशिक्षणार्थियों की सराहना की।

Ashok Gehlot in Convocation Parade ceremony
DGP नीना सिंह को सम्मान देते सीएम अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण में श्रेष्ठ रहे परेड कमांडर व आलराउंड बेस्ट व इंडोर बेस्ट रमेश कुमार, ड्रिल में धर्मेंद्र सिंह बघेला, आउट डोर बेस्ट निशानेबाजी में कमल किशोर, आरएसी के ड्रिल में विवेक सिंह राठौड़ आउटडोर बेस्ट विकास, निशाने बाजी में किशन चंद, इंडोर बेस्ट मुकेश, आलराउंड बेस्ट डूंगराराम आईबी के ड्रिल बेस्ट मंजू आऊटडोर बेस्ट राजेश, निशानेबाजी में संदीप धारीवाल, आलराउंड बेस्ट व इंडोर बेस्ट अशोक कुमार को ट्रॉफी प्रदान की।

पुलिस अधिकारी-कर्मचारी पुलिस पदक से सम्मानित

उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के लिये केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्वाधीनता दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर घोषित प्रदेश के 21 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं 19 अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किया।

राष्ट्रपति पुलिस

राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अशोक राठौड़ एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सतर्कता राजस्थान श्री बीजू जार्ज जोसेफ को सम्मानित किया गया।

Ashok Gehlot in Convocation Parade ceremony
ADG अशोक राठौड़ को सम्मानित करते CM अशोक गहलोत

पुलिस पदक

पुलिस पदक से पुलिस अधीक्षक दूरसंचार एवं तकनीकी हेमराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी एसएसबी जयपुर सुरेंद्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूरसंचार पुलिस आयुक्तालय जयपुर मदनलाल, पुलिस निरीक्षक दूरसंचार सेल राज्य विशेष शाखा जयपुर महेंद्र कुमार शर्मा, पुलिस निरीक्षक एसीबी जयपुर भंवर सिंह, पुलिस निरीक्षक सीआईडी इंटेलिजेंस जोधपुर मुमताज खान, कंपनी कमांडर चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर दीपक जोशी, पुलिस निरीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा राजस्थान पवित्रा यादव, प्लाटून कमांडर 13वीं बटालियन आरएसी जेल सुरक्षा जयपुर भगत सिंह, को सम्मानित किया गया।

Ashok Gehlot in Convocation Parade ceremony
ADG बीजू जॉर्ज जोसेफ को मिलता सम्मान

Convocation Parade Ceremony में इन्हें भी मिला सम्मान

उप निरीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर हरि नारायण कुमावत, सहायक उपनिरीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर संतोषी लाल, हेड कांस्टेबल 34 आठवीं बटालियन आरएसी आईआर दिल्ली सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल 523 क्राइम ब्रांच जालोर तुलसाराम, कॉन्स्टेबल 520 सीआईडी सीबी जयपुर सीताराम सांवरिया, कॉन्स्टेबल 956 चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर रामलाल मेघवाल, कॉन्स्टेबल 625 एमबीसी खेरवाड़ा गुलाब सिंह एवं कॉन्स्टेबल 235 द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा मोतीलाल को सम्मानित किया गया।

Ashok Gehlot in Convocation Parade ceremony
योगेश गोयल को सम्मानित करते सीएम गहलोत

अतिविशिष्ट सेवा पदक

भारत सरकार के गृह मंत्रालय का अतिविशिष्ट सेवा पदक प्राप्त कर्ता महानिदेशक नीना सिंह , भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारीगण सर्व मनीष त्रिपाठी, राजकुमार चौधरी, सुरेंद्र सिंह संजीव नेन, नरेंद्र सिंह व योगेश गोयल को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, केंद्र सरकार के सचिव रोहित कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार, डीजीपी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा, सेवानिवृत्त महानिदेशक बी एस बेन्स, ओ पी मल्होत्रा मौजूद रहे। वहीं राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में अब दलित एवं आदिवासी युवा उद्यमियों को मिलेगा फायदा

.