For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

फिल्म 'कुत्ते' पर गहराया विवाद, जोधपुर हाईकोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

खास बात ये है कि बॉलीवुड फिल्म कुत्ते आज रिलीज होने वाली है।
10:03 AM Jan 13, 2023 IST | Anil Prajapat
फिल्म  कुत्ते  पर गहराया विवाद  जोधपुर हाईकोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

जोधपुर। बॉलीवुड फिल्म कुत्ते रिलीज होने से पहले विवादों में आ चुकी है। जालोर एएसपी नरेंद्र चौधरी की बेटी शगुन चौधरी द्वारा मूवी के नाम को लेकर जोधपुर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है। खास बात ये है कि बॉलीवुड फिल्म कुत्ते आज रिलीज होने वाली है। ऐसे में सभी की नजरें हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई है। बता दें कि कुत्ते शीर्षक विवादित फिल्म पर जोधपुर हाईकोर्ट में गुरुवार को फैसला होना था, लेकिन समय अभाव के कारण सुनवाई टल गई। अब आज सुनवाई हो सकती है।

Advertisement

गौरतलब है कि डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी कुत्ते फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होनी है। इससे पहले 10 जनवरी जालोर एएसपी नरेंद्र चौधरी की बेटी शगुन चौधरी ने मूवी के नाम को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में बताया गया कि फिल्म के पोस्टर पर जो चेहरे दिखाए गए हैं, उन्हें वर्दी में दिखाया गया है। उनके चेहरे पर कुत्ते दर्शाए गए हैं। याचिका में फिल्म के शीर्षक को बदलने और रिलीज पर रोक की मांग की गई है।

याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट दीपेश बेनीवाल पक्ष गढ़चीरौली की घटना पर आधारित है। मूवी फिल्म में अर्जुन कपूर और तब्बू दोनों पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। इसके अलावा कोंकणा सेन, नसीरुद्दीन शाह सहित अन्य एक्टर हैं। फिल्म के डायलॉग व अन्य सीन की वजह से इसे ए श्रेणी का सर्टिफिकेट जारी किया गया है। इस फिल्म की कहानी गढचीरौली की घटना से प्रेरित है, जो पूरी पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती है। ऐसी स्थिति में कुत्ते नाम से टायटल पुलिस कम्युनिटी को प्रभावित करता है। पोस्टर में भी फिल्म कलाकारों के चेहरे की जगह कुत्ते के चेहरे दिखाए गए है।

इस कारण है विवादित

याचिकाकर्ता के एडवोकेट दीपेश बेनीवाल के अनुसार हम फिल्म के विरोध में नहीं है, फिल्म अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हिसा है। लेकिन, इसका टाइटल पुलिस कम्युनिटी को प्रभावित करता है, जो संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत राइट टू लिव विथ डिग्निटी का उल्लघंन करता है।

याचिकाकर्ता के लोग पुलिस में कार्यरत

याचिकाकर्ता लड़की के परिवार के लोग पुलिस में कार्यरत है। पिता जालोर में एएसपी है। वहीं दादा डीएसपी पद से रिटायर्ड हुए है। चाचा सब इंस्पेक्टर है। याचिका 8 जनवरी सोमवार को दायर की गई थी।

.