For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan By Election News: खींवसर में कांग्रेस की गूगली, जनता के बीच जाकर आम लोगों की समस्या जान रही कांग्रेस प्रत्याशी

04:06 PM Nov 02, 2024 IST | Dipendra Kumawat
rajasthan by election news  खींवसर में कांग्रेस की गूगली  जनता के बीच जाकर आम लोगों की समस्या जान रही कांग्रेस प्रत्याशी

Rajasthan By Election News: राजस्थान उपचुनाव में खींवसर विधानसभा में इस बार मुकाबला बेहद रोचक बन गया है. कांग्रेस पार्टी ने इस बार अपने मजबूत प्रत्याशी के तौर पर रतन चौधरी को मैदान में उतारा है. डॉ. रतन चौधरी का खींवसर विधानसभा क्षेत्र से भावनात्मक जुड़ाव होने से प्रचार अभियान में कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. लगातार जनसंपर्क के माध्यम से रतन चौधरी का काफिला मतदाताओं से जुड़कर कांग्रेस के पक्ष में मत करने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement

मीडिया से क्या कुछ कहा चौधरी ने

रतन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भाजपा हमेशा किसानों के विरोध की नीतियां बनाती रही है. खींवसर में सबसे ज्यादा किसान परिवार है, ऐसे में भाजपा को हराना और कांग्रेस को जीतना किसानों की जीत मानी जाएगी, ऐसे में खींवसर की जनता इस बार कांग्रेस को जरूर जिताएगी. कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी की प्रचार शैली की इन दिनों चारों तरफ चर्चा हो रही है रतन चौधरी अपनी काफिले के साथ सीधे जनता के बीच जाकर संवाद करती दिख रही है.

राजस्थानी भाषा में दिया भाषण

राजस्थानी अंदाज में अभिवादन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. रतन चौधरी का भावनात्मक जुड़ाव वोटरों के अपनापन का कारण बन रहा है. चौधरी प्रचार के दौरान किसानों के बीच में जाकर सीधी उनकी समस्या सुन रही है, वही क्षेत्र में शहीद सैनिकों के स्मारकों पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सैनिक परिवारों से मिल रही है.

बढ़ रही आरएलपी और भाजपा की परेशानी

कांग्रेस ने इस बार भाजपा व आरएलपी के सामने अपने मजबूत प्रत्याशी के तौर पर रतन चौधरी को टिकट देकर दोनों की मुसीबत बढ़ा दी है. आरएलपी पर परिवारवाद का आरोप लगाकर कांग्रेस ने उसे अपने क्षेत्र में घेर लिया है, वहीं भाजपा उम्मीदवार की नियत पर सवाल उठाएं जा रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी इस बार भाजपा व आरएलपी के प्रत्याशीयों को सीधे टक्कर देती दिख रही है.

आपसे मेरा भावनात्मक जुड़ाव रहा है

खींवसर विधानसभा क्षेत्र से अपना भावनात्मक जुड़ाव बताकर कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी लोगों के बीच में जाकर अपने पक्ष में वोट अपील भी करती देखी गई है वहीं क्षेत्र में कांग्रेस के समर्थन में माहौल भी तैयार होता नजर आ रहा है, इससे आरएलपी व भाजपा दोनों पार्टियों की परेशानियां बढ़ गई है.

.