एलआईसी और एसबीआई दफ्तरों के बाहर कांग्रेस का हल्ला बोल
एलआईसी, एसबीआई सहित सरकारी संस्थाओं में अडाणी सहित कई निजी समूहों के निवेश के खिलाफ और केंद्र की नीतियों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस सड़कों पर नजर आई। प्रदेश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने एलआईसी और एसबीआई कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में एलआईसी और एसबीआई कार्यालयों के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।
राजधानी जयपुर में अम्बेडकर सर्किल स्थित एलआईसी मुख्यालय के बाहर धरना दिया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जलदाय मंत्री महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर, अर्चना शर्मा, ललित तूनवाल, रामसिंह कस्वा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, सीताराम अग्रवाल समेत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मोदी-अडाणी का गठजोड़ सबके सामने
इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोदी सरकार और अडाणी पर सबसे बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की जनता के 4 लाख करोड़ रुपए अडाणी की कम्पनियों के शेयर्स में बर्बाद हो गए। सब कुछ शीशे की तरह साफ हो गया है, मोदी-अडाणी का गठजोड़ सबके सामने है। अडाणी, बाबा रामदेव की कम्पनियों को केंद्र की भाजपा सरकार गैर कानूनी तरीके से मदद कर रही है।
वहीं मंत्री महेश जोशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने शासन काल में केवल अपने उद्योगपति मित्रों को ही लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि फायदे के लिए सारे नियम-कायदे ताक में रखे गए। एलआईसी वाला घोटाला अब बता रहा है कि सारे बड़े टेंडर उन्हीं को ही दिए जा रहे हैं। जोशी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार इस मामले को लंबे समय से उठाते आ रहे हैं। इस घोटाले के बाद ये साफ हो गया कि राहुल के आरोपों में सच्चाई थी।
सरकार बार-बार तोड़ रही नियम
समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार बार-बार अपने उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए सब नियम तोड़ रही है। केंद्र सरकार कुछ उद्योगपतियों का कर्जा माफ करती आ रही है, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की गाढ़ी कमाई कुछ गिने चुने उद्योपतियों पर लुटाकर उनको फायदा पहुंचाया जा रहा है।
पार्लियामेंट्री की जॉइंट कमेटी की मांग
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एलआईसी और एसबीआई ने अपने करोड़ों निवेशक धारकों की गाढ़ी कमाई का पैसा जोखिम लेकर अडाणी समूह में निवेश किया। निवेश के दौरान सारे नियम कायदे भूलकर अडाणी को लाभ देने के लिए निवेश कराया गया। अब केंद्र सरकार अडाणी समूह को बचाने के प्रयास कर रही है।
प्रदर्शन के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, षड्यंत्र इतना गहरा था कि किसी को खबर नहीं हुई, लेकिन एक विदेशी कंपनी ने भ्रष्टाचार का खुलासा किया। मोदी सरकार संसद में भी इस मामले में चर्चा कराने से भाग रही है। सीबीआई, ईडी पर भरोसा नहीं है। इसलिए राहुल गांधी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से जांच की मांग कर रहे हैं। जब तक सुप्रीम कोर्ट इस मामले में प्रसंज्ञान नहीं लेकर जांच नहीं कराती है तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा।
(Also Read- संसद में हुई विपक्षी दलों की बैठक, खड़गे बोले- अदाणी मामले पर क्यों चुप है मोदी सरकार?)