होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

'मोदी की गारंटियां झूठी…' खड़गे ने PM पर बोला हमला, कहा-गांधी परिवार को गाली देने के अलावा कोई काम नहीं

03:35 PM Apr 06, 2024 IST | Sanjay Raiswal

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनावों की तारीख घोषित होने के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं। नेताओं के जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दरअसल, शनिवार को जयपुर में हो रही चुनावी जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी के पास गांधी परिवार के ऊपर को गाली देने के अलावा कोई काम नहीं है।

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, मोदी की गारंटियां झूठी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तो झूठ बोल सकते हैं। युवाओं को नौकरियां देने की गारंटी दी लेकिन क्या उन्होंने 2 करोड़ नौकरियों की गारंटी को पूरा किया। उन्होंने विदेशों से काला धन लाकर देश के लोगों को देंगे। क्या उन्होंने 15 लाख रुपए लोगों के खातों में डाले? किसानों की आमदनी बढ़ा देंगे, क्या ऐसा हुआ है? मोदी जी झूठों के सरदार हैं। जिसने अपनी गारंटियों को पूरा नहीं किया उसे वोट लेने का भी हक नहीं है।'

मोदी जी को सिर्फ गाली देने की ताकत

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हमने रेलवे ट्रैक डाले, मोदी तो सिर्फ ट्रेनों को हरी झंडी दिखा रहे हैं। नरेंद्र मोदी की तो नहीं देने की गारंटी है। हमारी सरकार ने गारंटी पूरी की है। उनके पास झूठ बोलने के अलावा कोई गारंटी नहीं है।'

'गारंटी हमारा शब्द है, मोदी ने चुरा लिया'

उन्होंने कहा, "मोदी जी कहते हैं देश का विकास किया है। इनकी गांरटी झूठ बोलने के अलावा कोई गांरटी नहीं है। मोदी जी हमेशा लोगों को भ्रमित करते हैं। कांग्रेस ने जो 55 साल में किया उसका हिसाब दे रहे हैं। मोदी जी बोलने की ताकत नहीं सिर्फ गाली देने की ताकत है सिर्फ गांधी परिवार को गाली देते हैं। मोदी जी अपने गांरटी में बीजेपी का नाम नहीं लेते हैं। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। चीन वाले आकर धीरे-धीरे कब्जा कर रहे हैं। शहर का नाम बदल रहे हैं। गारंटी हमारा शब्द है, मोदी ने चुरा लिया। जो गारंटी हमने हिमाचल और कर्नाटक में बोला उसे लागू किया।"

Next Article