होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बस्सी से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण मीणा जीते, बीजेपी के चंद्र मोहन हारे

Rajasthan Assembly Election Results : राजस्थान की बस्सी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चंद्र मोहन मीणा को पटखनी देते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी लक्ष्मण मीणा ने जीत दर्ज की है। साल 2018 में विधानसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मण मीणा ने जीत दर्ज की थी।
01:46 PM Dec 03, 2023 IST | BHUP SINGH

Rajasthan Assembly Election Results : राजस्थान की बस्सी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चंद्र मोहन मीणा को पटखनी देते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी लक्ष्मण मीणा ने जीत दर्ज की है। साल 2018 में विधानसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मण मीणा ने जीत दर्ज की थी।

अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए रिवर्ज जयपुर की बस्सी विधानसभा सीट राजस्थान की ऐसी विधानसभा सीट बन चुकी है, जहां पिछले 3 विधानसभा चुनावों से कांग्रेस और दोनों के प्रत्याशी जीत नहीं पा रहे हैं। वहीं साल 2008 और साल 2013 में तीसरे और चौथे नंबर पर रहे थे। ऐसे में बस्सी विधानसभा एक ऐसी विधानसभा सीट बन चुकी हैं जहां दोंनो पार्टियां निर्दलीय प्रत्याशियों के सामने संघर्ष करती नजर आई थी।

यह खबर भी पढ़ें:-Malviya Nagar Chunav Result : कालीचरण सराफ की शानदार जीत, अर्चना शर्मा को तीसरी बार हराया

लेकिन साल 2023 में कांग्रेस ने बस्सी विधानसभा से सीट निकालने के लिए लक्ष्मण मीणा को चुना और पार्टी का यह दांव सही निकला और लक्ष्मण मीणा ने भाजपा प्रत्याशी चंद्र मोहन मीणा को मात दी है।

Next Article