होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

हर शेयर पर 6 रुपए का डिविडेंड दे रही कंपनी, 1 लाख के निवेश पर बनाए 26 लाख

01:00 PM May 29, 2023 IST | Mukesh Kumar

एमएम फोर्जिंग लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 26 जुलाई 2013 को इस शेयर की कीमत 33.05 रुपए थी, जो वर्तमान में बढ़कर 850 रुपए के पार पहुंच गई है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 2000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 52 वीक में इस शेयर का हाई लेवल 1,036.10 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 730 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 2047 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड

कंपनी ने किया डिविडेंड देने को ऐलान

MM Forgings लिमिटेड ने अपने शेयरों पर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस स्टॉक ने फाइनेंशियली ईयर 2023-24 के लिए 6 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने इस महीने डिविडेंड के लिए योग्य शेयरधारकों को अंतिम रुप देने के लिए रिकॉर्ड तिथि के बारे में सूचित किया था। कंपनी के निदेशक मंडल ने अंतरिम डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 29 मई 2023 तय की है।

जानिए इस शेयर की डिविडेंड हिस्ट्री
एमएम फोर्जिंग के शेयर डिविडेंड स्टॉक में से एक है। यह स्टॉक नियमित रूप से 2007 से अपने योग्य निवेशकों को डिविडेंड दे रहा है। 29 मई 2023 से पहले इस स्टॉक ने अपने योग्य शेयरधारकों को 6 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए 6 जून 2022 को एक्स डिविडेंड का ट्रेड किया है। इसी प्रकार 1 जुलाई 2021 को एमएम फोर्जिंग के स्टॉक ने 5 रुपए हर शेयर अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए पूर्व-डिविडेंड का बिजनेस किया था।

1 लाख के बनाए 26 लाख

एमएम फोर्जिंग के शेयरों ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 26 जुलाई 2013 को इस शेयर की कीमत 33.05 रुपए थी, जो 29 मई 2023 को 12 फीसदी की तेजी के साथ 860.95 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि के दौरान इस शेयर में 2000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति 10 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश करता तो मौजूदा वक्त में 26 लाख का मालिक होता।

Next Article