राजधानी में समान पात्रता की परीक्षा में गाइडलाइन की ‘धूजणी’, 4 लाख अभ्यर्थियों ने दिया शर्ट-टी शर्ट में एग्जाम
जयपुर। प्रदेश में समान पात्रता परीक्षा दे रहे लाखों अभ्यर्थियों को सवालों के साथ कड़ाके की ठंड का भी सामना करना पड़ा। राजधानी के अलावा प्रदेश में अधिकतर परीक्षा सेंटर्स पर शनिवार को तेज सर्दी के बीच भी स्टूडेंट्स ने बिना गर्म कपड़ों के परीक्षा दी। स्टूडेंट्स ने आपत्ति जताई तो उनको गाइडलाइन का हवाला दिया गया, जिसके चलते तेज ठण्ड के मौसम में भी स्टूडेंट्स टी- शर्ट और शर्ट में परीक्षा देने को मजबूर हुए, हालांकि अजमेर के अलावा कुछ जगहों पर जैकेट व स्वेटर के साथ सेंटर में एंट्री दी गई। शनिवार को आयोजित परीक्षा के दोनों चरणों में 5 लाख 63 हजार 830 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे।
कोहरे के कारण नहीं दे पाए परीक्षा
भरतपुर में शनिवार को कोहरे के चलते कई स्टूडेंट्स परीक्षा से वंचित रह गए। यहां 64 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे, जिनमें भरतपुर, करौली और धौलपुर जिले के करीब 35 हजार से अधिक विद्यार्थियों की परीक्षा है। स्टूडेंट्स ने बताया कि घने कोहरे की वजह से वाहन नहीं मिल पाए, जिसकी वजह से वो समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाए एवं परीक्षा से वंचित रह गए। करौली से सीईटी की परीक्षा देने भरतपुर आए गोविंद शर्मा ने बताया कि उनका सोनी एकेडमी में परीक्षा कें द्र था। कोहरे की वजह से ऑटो नहीं मिला, जिसकी वजह से परीक्षा कें द्र पहुंचने में 5 मिनट लेट हो गया और परीक्षा से वंचित होना पड़ा।
गाइडलाइन में सर्दी के कपड़ों की नहीं है अनुमति
राजधानी में एक परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने बताया कि बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार अभ्यर्थियों को कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर के साथ अनुमति नहीं दी गई। सर्दी से बचने के लिए सिर्फ शर्ट, बिना जेब वाला स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो, उन्हें ही परीक्षा देने के लिए अनुमति दी गई है। परीक्षा कें द्र पर पानी की बोतल, पर्स, बैग ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कै लकु लेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पेन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां व्हाइटनर लाने पर रोक रही।
3418 केंद्रों पर हुई परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि शनिवार और रविवार को 4 पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है। दस जिलों में कुल 3418 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें जयपुर में 756 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, यहां सबसे ज्यादा 2 लाख 79 हज़ार 553 अभ्यर्थी पात्रता परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, जयपुर के साथ अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा और गंगानगर में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। तय समय 8 बजे बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।