रेलवे ट्रेक पर व्यक्ति के सुसाइड मामले में कमिश्नर ने की कार्रवाई, भट्टा बस्ती SHO को किया निलंबित
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में स्थित खातीपुरा रेलवे ट्रेक पर व्यक्ति के ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर ली। मृतक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी लिखा। मृतक व्यक्ति ने सुसाइड नोट में भट्टा बस्ती के थानाप्रभारी और अन्य लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया।
मृतक ने सुसाइड नोट पर थानाप्रभारी हुकुम सिंह पर भट्टा बस्ती में एक भूखण्ड पर कब्जे को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मंगलवार को मृतक के परिजन सुसाइड नोट लेकर झोटवाड़ा थाने पहुंचे और न्याय की मांग की। व्यक्ति की आत्महत्या का मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव मामले में कार्रवाई करते थानाप्रभारी हुकुम सिंह को निलंबित कर दिया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मामले की जांच के आदेश जारी किए है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर आनंद सिंह राठौड़ ने खातीपुरा रेलवे क्रोसिंग के पास ट्रेन के सामने आकर की आत्महत्या कर ली थी। मृतक आनंद सिंह राठौड़ शास्त्री नगर निवासी था। व्यक्ति के घर नहीं पहुंचने परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की। देर रात परिजनों को आनंद सिंह के आत्महत्या करने की जानकारी मिली।
परिजनों को मृतक आनंद सिंह के पास से एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में मृतक आनंद सिंह ने भट्टा बस्ती के थानाप्रभारी और अन्य लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया। मृतक व्यक्ति ने सुसाइड नोट में थानाप्रभारी हुकुम सिंह पर भट्टा बस्ती में एक भूखण्ड पर कब्जे को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। थानाप्रभारी से परेशान होकर व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर न्याय की गुहार लगाई।