होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

कलेक्टर के आदेश की अवेहलना! स्कूल में कमरा बंद कर पढ़ा रहे थे शिक्षक, टीम ने कराई बच्चों की छुट्‌टी, अब मान्यता होगी रद्द

जिले के प्राइवेट स्कूल भीषण सर्दी में भी बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।
01:33 PM Jan 06, 2023 IST | Anil Prajapat

अलवर। जिले के प्राइवेट स्कूल भीषण सर्दी में भी बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। साथ ही जिला कलेक्टर के आदेश की भी खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। हालत ये है कि नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों को जबरन बुलाया जा रहा है। शुक्रवार सुबह स्कूल खुलने की शिकायत पर जिला प्रशासन ने एक स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर ने सर्दी के चलते 6 और 7 जनवरी को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया था। उसके बावजूद भी कुछ प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी कर बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल बुलाया जाता है। आज शिकायत मिली विजय मंदिर रोड स्थित बीएल एम पब्लिक स्कूल संचालित है।

उपखंड अधिकारी सोहन सिंह नरूका के नेतृत्व में 2 शिक्षा अधिकारियों की टीम ने वहां कार्रवाई की तो स्कूल संचालित होता हुआ मिला। इस संबंध में प्रबंधन से बात की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उपखंड अधिकारी ने स्कूल को तुरंत अवकाश करने की निर्देशित किया और टीम के सामने ही उन बच्चों को घरों के लिए रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद जिला शिक्षा अधिकारी व बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्कूल की मान्यता खत्म की जाए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को करीब 10 स्कूलों की जांच की जिनमें से यही स्कूल चलता मिला और बाकी स्कूल बंद मिले। इसी तरह के आदेश ग्रामीण इलाकों में भी दिए गए हैं जो भी स्कूल संचालित हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें। बता दें कि अलवर में ऐसी तीन टीमें बनाई गई जो स्कूलों में निरीक्षण कर रही हैं।

Next Article