कलेक्टर छुट्टी घोषित करने को कह ही रहे हैं, कर नहीं रहे
जयपुर। मकर संक्रांति पर अवकाश नहीं मिलने के कारण हजारों कर्मचारी व शिक्षक असमंजस की स्थिति में हैं। शिक्षकों-कर्मचारियों को मकर संक्रांति पर अवकाश देने को लेकर जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। शिक्षकों की मांग के बावजूद भी कलेक्टर छुट्टी घोषित करने के बजाए सिर्फ कागज चला रहे हैं। कभी माध्यमिक शिक्षा निदेशक तो कभी जिला शिक्षा अधिकारी को मकर संक्रांति पर विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के अवकाश घोषित करने को लेकर निर्देश दे रहे हैं, लेकिन खुद अवकाश घोषित नहीं कर रहे हैं। ऐसे में शिक्षक संगठनों का कहना है कि जयपुर जिला कलक्टर हमारे त्योहार की परम्परा को भुला बैठे हैं। जब विद्यालयों में अवकाश चल रहे हैं और अधिकतर डिपार्टमेंट में शनिवार को अवकाश रहेगा तो हमें अवकाश देने में कहां परेशानी है।
दे सकते हैं प्रिंसिपल पावर का अवकाश
कलेक्टर केनिर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं कि जिन विद्यालयों के पास प्रिंसिपल पावर का अवकाश बाकी है, वे संक्रांति पर अवकाश घोषित कर सकते हैं। सभी विद्यालयों में त्योहार की छु ट्टी नहीं हो सकेगी, क्योंकि हर विद्यालय के संस्था प्रधान के पास प्रिंसिपल पावर का अवकाश भी नहीं बचा है। ऐसे में अब शिक्षकों के सामने त्योहार के दिन भी अवकाश नहीं होने से परम्पराओं को नहीं निभा पाने की समस्या खड़ी हो गई है।
शिक्षक संगठनों ने की मांग
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रतिनिधिमंडल नेजिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारियों ने उनसे 14 जनवरी का विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग उठाई। कर्मचारियों ने कहा कि मकर संक्रांति जयपुर की परम्पराओं से जुड़ा त्योहार है। सर्दी के कारण पहली से आठवीं तक के बच्चों की तो छुट्टी कर दी गई, लेकिन अब भी शिक्षकों को और 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को मकर संक्रांति के दिन स्कूल जाना पड़ेगा। मकर संक्रांति पर अवकाश नहीं होने सेशिक्षक वर्ग भी आक्रोशित है।
अधिकारी बोले-कलेक्टर की ओर से कोई निर्देश नहीं
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जगदीश मीणा ने बताया कि अभी अवकाश को लेकर कलेक्टर की ओर से कोई निर्देश नहीं आए हैं। हम संस्था प्रधान के पावर में हस्तक्षेप भी नहीं कर सकते। इसलिए लिखित में संस्था प्रधानों को इस दिन अवकाश घोषित करने का आदेश नहीं दे सकते। इसलिए सिर्फ उन्हेंनिर्देश दिए हैं। संस्था प्रधान ही अपने पावर का उपयोग कर सकता है, अगर उसके पास अवकाश शेष हैं। वहीं, शिक्षक नेता विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि संस्था प्रधान के पावर का अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। केलक्टर ने उनकी मांग सुनकर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। सभी विद्यालयों में इससे अवकाश होगा यह भी तय नहीं है।