होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Multibagger Stock : 6 महीने में 65 फीसदी का रिटर्न, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, साल 2024 में देगा तगड़ा मुनाफा

06:53 PM Jan 01, 2024 IST | Mukesh Kumar

Multibagger Stock : कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd) के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को यह शेयर 1.60% की तेजी के साथ 382 रुपए पर बंद हुआ है। बता दें कि 3 जुलाई 2023 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 231 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 380 रुपए के पार पहुंच गया है। इस शेयर पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस शेयर के लिए 2024 का साल शानदार रहेगा।

यह खबर भी पढ़ें:– Multibagger Stock : 1.95 रुपए से चढ़कर 210 रुपए के पार पहुंचा ये शेयर, 1 लाख के बना डाले 1 करोड़ रुपए

2023 में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
1 जनवरी 2024 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 386.75 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था। जो इसके 52 वीक का हाई भी है। हालांकि दोपहर के बाद यह शेयर 1.60% की तेजी के साथ 382 रुपए पर बंद हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को 'BUY' टैग दिया है। पिछले एक साल में इस शेयर में 70 फीसदी की तूफानी तेजी देखी गई है।

इस वजह से आ सकती है कंपनी के शेयरों में तेजी?
रूस और यूक्रेन वार की वजह से कोयले की मांग 2023 में अपने उच्चतम स्तर पर थीं। यूरोप से सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। 2024 में इस खबर की वजह से यह शेयर आकर्षक नजर आता है वो है कोल इंडिया के द्वारा खाद्यानों का बिक्री। कंपनी फाइनेंशियली ईयर 2026 तक अपने क्षमता का 10 फीसदी हिस्सा बेच सकती है।

बीते 3 महीनों के दौरान कोल इंडिया के शेयरों की कीमतों में 27 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। बीते एक महीने में इस कंपनी के शेयरों में 7.70% की तेजी देखने को मिली है। बता दें कि कोल इंडिया में सरकार की साझेदारी 63.1 फीसदी है। कंपनी की और से नियमित अंतराल पर डिविडेंड निवेशकों को दिया जाता है। नवंबर के महीने में कंपनी शेयर बाजार में एक्स डिविडेंड ट्रेड की थी। उस दौरान कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 15.25 रुपए का डिविडेंड मिला था।

Next Article