For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

CMA Exam Result: सीएमए परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जयपुर के मोहित अव्वल

08:32 AM Mar 24, 2023 IST | Supriya Sarkaar
cma exam result  सीएमए परीक्षा का रिजल्ट घोषित  जयपुर के मोहित अव्वल

जयपुर। जयपुर के मोहित सुखानी ने इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा दिसंबर 2022 में ली गई सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जयपुर से मेरिट में स्थान बनाने वाले फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन स्तर के विद्यार्थियों के लिए सीएमए के झालाना डूंगरी स्थित जयपुर चैप्टर में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने कहा कि सफलता का कोई शाॅर्ट कट नहीं होता है। उत्तरोत्तर सफलता के लिए अनवरत प्रयास किया जाना होगा।

Advertisement

कार्यक्रम में चैप्टर के पूर्व अध्देहदानी सीएमए के.सी. गुप्ता के परिजनों की ओर से फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा में जयपुर से मेरिट में प्रथम दो स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 5100- 5100 रुपए के चेक दिए गए। चैप्टर के चेयरमैन सीएमए सुदर्शन नाहर ने बताया कि दिसंबर 2022 में हुई परीक्षा में जयपुर से फाइनल में 5 और इंटरमीडिएट में 12 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया है। उन्होंने बताया कि जयपुर केंद्र से सीएमए फाइनल में 20.52 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 29.83 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, स्टूडेंट्स की ये रही रैंक 

चैप्टर के चेयरमैन सीएमए सुदर्शन नाहर ने बताया कि इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की दिसम्बर 2023 में होने वाली फाउंडेशन, इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है। इन्टरमीडिएट में मोहित सुखानी-1, हिमांषु वर्मा 12, त्रिषिर गोयल-13, कनिका अग्रवाल-28, दिनेष मेथवानी-29, तनीषा जैन-31, यश कुमार-35, खुशी चौधरी-39, साहिल खानवानी-43, साक्षी जैन-43, सिद्धि अग्रवाल-49, व अंकित अग्रवाल की 50वीं रैंक रही। फाइनल में पायल जटयानी-16, सुेन्द्र तेजवानी-18 और मनु शर्मा-43, प्रियांशु गुप्ता- 45 व हर्षित अग्रवाल की 49वीं रैंक रही।

(Also Read- Air India Vacancy: एयर इंडिया में निकली वैकेंसी, 20 मार्च तक करें आवेदन, एक लाख 80 हजार रूपये मिलेगी सैलरी)

.