For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सिंधी कैंप में 28 करोड़ का निर्माण : सीएम गहलोत आज देंगे हईटेक सेंट्रल बस स्टैंड की सौगात

09:39 AM May 25, 2023 IST | Jyoti sharma
सिंधी कैंप में 28 करोड़ का निर्माण   सीएम गहलोत आज देंगे हईटेक सेंट्रल बस स्टैंड की सौगात

गुजरात के जयपुर के सिंधी कैंप में 28 करोड़ रुपए की लागत से बने हाईटेक सेंट्रल बस स्टैंड का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम शाम पांच से बजे होगा, जिसमें परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, परिवहन विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार, राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नथमल डिडेल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

Advertisement

हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा बस स्टैंड

यहां अब नए अत्याधुनिक 8 टर्मिनल में यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं भी मिलेगी, जिसमें यात्री शेड, बुकिंग विंडो, कार्यालय उपयोग के लिए बेहतरीन कक्ष, आधुनिक शौचालय सुविधाएं, वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय, फूडकोर्ट और व्यवसायिक उपयोग के लिए परिसर होगा।

इसके अलावा इस परिसर में सीसीटीवी, वाईफाई, पब्लिक अनाउन्समेन्ट सिस्टम, लिफ्ट, एस्केलेटर, फायर फाईटिंग सिस्टम, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और 15 किलो वॉट के सोलर प्लांट होगा। जिन सुविधाओं को प्रयोग प्रदेश के यात्री आज से कर सकेंगे। लोकार्पण समारोह में जलदाय मंत्री महेश जोशी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर सहित कई विधायक मौजूद रहेंगे।

.