आज उदयपुर दौरे पर रहेंगे सीएम गहलोत, मेगा जॉब फेयर का करेंगे अवलोकन
उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर के दौरे पर रहेंगे। जहां वे रेलवे ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित हो रहे मेगा जॉब फेयर का अवलोकन करेंगे। बता दें कि सीएम आज सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर जाएंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे कुम्हारों का भट्टा और सेवाश्रम फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। इनके अलावा वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
इस कार्यक्रम के बाद सीएम आज दोपहर 3:00 बजे गांधी ग्राउंड पहुंचेगे। जहां वे ग्राउंड में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय, जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में शिरकत करेंगे। शाम 7 बजे सीएम गहलोत ताज अरावली होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गहलोत ने सर्किट हाउस में की जनसुनवाई
उदयपुर दौरे से पहले सीएम गहलोत ने बुधवार शाम को पाली सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आमजन के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस जनसुनवाई में पाली तथा आस-पास के क्षेत्रों से आए लोगों ने सीएम को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। वहीं सीएम ने जिला कलक्टर से भी जानकारी ली।
(Also Read- राजस्थान सरकार ने 15 जनवरी से अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर पर लगाई रोक)